काली खांसी की समस्या

काली खांसी एक सांस से संबंधी बीमारी है। काली खांसी बच्चों की बीमारी है लेकिन ऐसा नहीं है, यह खतरनाक बीमारी है क्योंकि यह संक्रामक होती है यानी इस बीमारी के वायरस हवा के जरिये एक इंसान से दूसरे तक पहुंचते हैं। यह खांसी रात और दिन में बढ़ जाती है। कई बार खांसते-खांसते दम फूलने लगता है। आंखें लाल हो जाती हैं। इस खांसी को कुक्कुर खांसी भी कहते हैं। एंटीबायॉटिक्स इसके संक्रामण से काफी हद तक बचाता है।

काली खांसी के लक्षण

उल्टी होना
खांसी के बाद थकावट
तेज खांसी
तीव्र खांसी

काली खांसी के कारण-

बुखार आना
खांसी आना
बहती नाक
नाक का बंद होना
लाल, पानी आँखें होना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी काली खांसी की समस्या से परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर काली खांसी से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की बताये दवाओं का इस्तेमाल कर अपनी समस्या से छ़ुटकारा पा सकते है।