खाज-खुजली की समस्या

बदलते मौसम में त्वचा के रोग लोगों को परेशान करने लगे हैं। हर रोज दाद, खाज और खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इनमें बच्चों की संख्या अधिक होती हैं। दाद, खाज या खुजली एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। यह हाथए पैर, गर्दन या अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है। यह किसी जख्म की तरह होता है और लाल या ब्राउन रंग में हमारी त्वचा से उभरा हुआ दिखता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। यह छोटा सा भी हो और खुजली कर दी जाए तो यह तेजी से फैलने लगता है। अगर आप भी खाज-खुजली की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

खाज के कारण

यौन संबंध बनाना
कपड़ो का इस्तेमाल
तौलिये का इस्तेमाल
नर्सिंग होंम
अस्पताल या भीड़ वाले क्षेत्र
मानसिक तनाव

खुजली या खाज के लक्षण –

घाव से खून बहना
गोलाकार दानें बनना
त्वचा पर चकते

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी खाज-खुजली की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर खाज की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।