गुप्तांग में खुजली

महिलाओं या लड़कियों की योनि में खुजली होना एक आम समस्या है। कभी-कभी जब यह समस्या असहनीय बन जाती है तब जा कर कुछ महिलाएं अपना मुंह खोलती हैं। योनि खुजली की बाहरी त्वचा पर खरोंचने की इच्छा को कहते हैं। यह एक कष्टप्रद समस्या है जिसका समय रहते इलाज बेहद जरूरी होती है। यह महिलाओं के लिए एक चिंताजनक समस्या है, खासकर अगर यह जीर्ण रूप में होती है और यह बहुत बड़ी असुविधा का कारण बन सकती है। आज हम आपकों बतायेंगे कैसे आप योनि में खुजली का होम्योपैथिक विधि से उपचार कर सकते है।

गुप्तांगों में खुजली के लक्षण

योनि के आस पास जलन
खरोंचने की इच्छा होना
योनि का मोटा होना
योनि से व्हाइट डिस्चार्ज होना।
लेबिया सूजन

खुजली के कारण

एलर्जी
चीनी का अधिक सेवन करने
इम्यून सिस्टम कमजोर होने
साबुन का इस्तेमाल
योनि की साफ -सफाई न रखना
यीस्ट इंफेक्शन से पीडि़त

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी योनि में खुजली की समस्या परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर योनि में खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।