चेचक की समस्या

चिकन पॉक्स वैरिकाला ज़ोस्टर वायरस के कारण होता है। इसका इन्फेक्शन किसी भी इंफेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से हो जाता है। यह सबसे इन्फेक्शस डिजीज है। वायरस आपके आसपास उन लोगों के लिए संक्रामक है जो इसके दाने दिखने से एक या दो दिन पहले संपर्क में होते है। जब तक वैरिकेला ज़ोस्टर वायरस के सारे दाने खत्म नही हो जाते है। चेचक एक खतरनाक बीमारी है फिर भी आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप सिर दर्द का होम्योपैथिक उपचार कर सकते है। आप डॉ. एनसी पाण्डेय द्वारा बताई गई दवाओं को ध्यान से देखे और उनका उपयोग कर सकते है।

आइये जानते है इसके कारण-

लार
खाँसना
छींक आना
फफोले

चेचक के लक्षण-

बुखार
भूख में कमी
सरदर्द
थकान

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी चेचक की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर चेचक की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।