जननांग में मस्से
असुरक्षित मुख, यौन और गुदा मैथुन करने से जननांग पर मस्से हो सकते हैं। साथ ही यह विषाणु किसी ऐसे व्यक्ति के सेक्स ट्वाय का प्रयोग करने से भी आपको हो सकता है, जिसके जननांग पर मस्से तो नहीं हैं किंतु वह ह्यूमन पैपीलोमावायरस से संक्रमित है। साथ-साथ नहाने, एक ही तौलिया, प्याले या चम्मच, कांटे आदि का प्रयोग करने से यह आपको नहीं लगता हैं, न तो यह तरण ताल में तैरने या टॉयलेट सीट का प्रयोग करने से होता है। अगर आप भी जननांग में मस्सों से परेशान है तो नीचे दिये गये वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे।
जननांग मस्सा के लक्षण
धुंधले रंग की सूजन
खुजली
जलन
संभोग करने में खून आना
आइये जानते है इसके कारण-
सेक्स
जननांगों को स्पर्श करना
चुंबन
गले मिलना
तौलिये का इस्तेमाल
ओरल सेक्स
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी जननांग में मस्से होने की समस्या का सामना कर रहे है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर जननांग में मस्से होने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।