पथरी का उपचार
किडनी की पथरी एक क्रिस्टलीय और कठोर खनिज पदार्थ है जो किडनी के भीतर या हमारे मूत्र पथ में बनता है। किडनी की पथरी हेमट्यूरिया का एक सामान्य कारण है और अक्सर पेट, कमर या पेट में गंभीर दर्द होता है। किडनी स्टोन को किडनी की पथरी भी कहा जाता है। मूत्र पथरी, ज्यादातर उन रोगियों में विकसित होती है जो 20-49 वर्ष के बीच के होते हैं और जिन लोगों को इस बीमारी के एक से अधिक बार का सामना करना पड़ता है, उन्हें हमेशा आगे के पत्थर के विकास का खतरा होता है। अगर आप भी पथरी से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।
पथरी के पहले लक्षण
पेट में दर्द
पीठ या कमर में दर्द
पेशाब के दौरान जलन
पेशाब में दुर्गंध
मतली और उल्टी
ठंड लगना
बुखार
ऑल्टुरिया
मूत्र में रक्त के निशान
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी पथरी की समस्या से परेशान है तो आप डॉक्टर से जानकारी लेकर अपना उपचार करा सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर पथरी की समस्या से निजात पा सकते है। होम्योपैथिक विधि दुनियां की सबसे अच्छी विधि मानी जाती है जिसमें अधिकांश लोग विश्वास करते है, अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है। ऊपर दिये गये वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे।