पेट में गैस की समस्या

पेट में गैस बनना एक आम समस्या है। छोटी उम्र से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तकए हर उम्र के व्यक्ति को कभी न कभी इस समस्या का सामना करना पड़ा है। पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार इसकी वजह से सीने में भी दर्द होने लगता है। गैस भयंकर तरीके से सिर में चढ़ जाती है
और उल्टियां तक आने लगती है। अगर आपको भी खतरनाक तरीके से गैस बनती है तो आप होम्योपैथिक उपायों के जरिए इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। गैस बनने से पेट फूलने लगता है और पाचन संबंधी दिक्कत पैदा हो जाती है। आइये जानते है इसके कारण और लक्षण-

पेट में गैस बनने के कारण-

अत्यधिक भोजन करना
ज्यादा देर तक भूखे रहने
तीखा या चटपटा भोजन करना
भोजन पचने में कठिनाई
चबाकर न खाना
ज्यादा चिंता करना
शराब पीना

पेट में गैस की समस्या के लक्षण

भूख न लगना
बदबूदार सांसें आना
पेट में सूजन रहना
उलटीए बदहज़मी
दस्त होना
पेट फूलना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पेट में गैस बनने की समस्या है तो आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।