पेशाब बंद होने की समस्या

पेशाब अटकना यानि मूत्रावधारण रूकना और पेशाब न बनने में बुनियादी फर्क होता है। अटकना मूत्रावधारण का अर्थ है बाहर जानेवाली जगह या मूत्रमार्ग में अवरोध के कारण मूत्राशय में पेशाब का इकट्ठा हो जाना। परन्तु गुर्दों द्वारा कम पेशाब बनना या बिलकुल न बनाना गुर्दों के खराब होने की निशानी है। पहली समस्या की प्रक्रिया मूत्राशय सम्बन्धित है परन्तु दूसरी का अर्थ है गुर्दों का फेल होना। पेशाब बंद होने को पेशाब प्रतिधारण भी कहते है, मूत्र बंद होना वह समस्या है, जब मूत्राशय को खाली करने के लिए शरीर की असमर्थता है। मूत्राशय या गुर्दे की पथरी या एक गैर अवरोधक समस्या के कारण होता है। जैसे कमजोर मूत्राशय या कमजोर तंत्रिकाए के कारण आपको समस्या हो सकती है, मूत्र बंद होना के प्रकार के आधार पर लक्षण और कारण भिन्न हो सकते है। आज हम आपको बतायेंगे अगर आपकी पेशाब बंद हो जाती है पेशाब नहीं हो रही है तो आप किस तरह होम्योपैथिक विधि से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।

पेशाब बंद होने के कारण-

ट्यूमर और कैसर
मूत्रमार्ग कट जाना
मूत्राशय हर्निया
कब्ज का होना
गुर्दा या मूत्राशय में पथरी

आइये जानते है इसके लक्षण-

दर्दनाक और पेशाब की तत्काल आवश्यकता
पेट के निचले हिस्से में गंभीर दर्द
पेट के निचले हिस्से में सुजन
मूत्र प्रवाह करने में समस्या
कमजोर या बाधित मूत्र धारा

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पेशाब बंद होने की समस्या से परेशान है तो आप डॉक्टर से जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर पेशाब बंद होने की समस्या से निजात पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।