लिवर की समस्या
लिवर की समस्या जिन लोगों को भी होती है, उन्हें अक्सर पेट से जुड़ी कोई ना कोई शिकायत बनी ही रहती है। कई बार थोड़ा खाने पर भी उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे ओवर ईटिंग कर ली है। जबकि कई बार वे खाना खाते जाते है, अपनी डायट से बहुत अधिक खा लेते हैं। लेकिन फिर भी पेट भरने का अहसास नहीं होता है। छुट्टियों का मौसम है ठंड है और लोग रम और ब्रैंडी को अपना सहारा मान कर लोग अपने दिन काट रहे हैं। पार्टियां भी जोर-शोर से हो रही हैं। क्या कभी सोचा है कि अक्सर सर्दियों के समय पेट में दर्द की शिकायत क्यों हो जाती है। वैसे तो न इसका कोई तय मौसम है, न ही तय शिकार, लेकिन लिवर की समस्या आसानी से किसी को भी हो सकती है। लिवर की बीमारी के पहले मरीज की बॉडी उसे कुछ सिग्नल देती है। आज हम आपको मरीज के अनुभव दिखाते हुए होम्योपैथिक विधि से उपचार बतायेंगे।
लिवर की बीमारी के संकेत
धीरे-धीरे दर्द का बढऩा
सूजन बढऩा
निशान
पीलापन
खुजली
थकान
वजन बढऩा
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी लिवर की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर लिवर की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर आप अपने बच्चे का सही तरीके से उपचार कर सकते है।