सर्दियों मे त्वचा रोग

सर्दियों में अक्सर धब्बे आपकी कोहनी, घुटने, खोपड़ी और पीठ के निचले हिस्से पर दिखाई देते हैं, लेकिन आपके शरीर पर कहीं भी दिखाई पड़ सकते हैं। अधिकतर लोग केवल छोटे धब्बों से प्रभावित होते हैं। कुछ मामलों में, धब्बों की वजह से खुजली या सूजन आ सकती है।त्वचा रोग से सर्दियों में लोग परेशान रहते है। ऐसे में लोग कई दवाओं को इस्तेमाल करते है। त्वचा रोग की गंभीरता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है। कुछ लोगों को इससे सिर्फ थोड़ी जलन महसूस होती है, लेकिन कइयों के लिए यह उनके जीवन की गुणवत्ता पर एक बड़ा प्रभाव डाल सकती है। त्वचा रोग एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है जिसमें आमतौर पर ऐसे समयकाल शामिल होते हैं जब आपको कोई लक्षण या हल्के लक्षण नहीं दिखते, लेकिन कुछ समय बाद अधिक गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं। आज हम आपकों बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से त्वचा रोग का उपचार कर सकते है।

क्या है इसके कारण-

त्वचा रोग तब होता है जब त्वचा की कोशिकायें सामान्य से अधिक जल्दी बदलने लगती हैं। त्वचा के स्तर की सबसे गहरी परत में नई कोशिकाओं का निर्माण करता है। ये त्वचा कोशिकाएँ धीरे-धीरे त्वचा की परतों को पार कर के ऊपर आकर बाहरी स्तर तक पहुंचती हैं। फि र सूखकर पपड़ी के रुप में निकल जाती हैं। त्वचा की सतह पर लाल, परतदार, खुरदरा धब्बा का तेजी से निर्माण करने लगती हैं। ऐसे में त्वचा रोग उत्पन्न होता है।

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी त्वचा रोग की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर त्वचा रोग की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखे।