साधारण या तेज बुखार
बुखार क्या है। इसकी सबसे सरलता में यह एक शर्त है जब आपके शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के सामान्य स्तर से ऊपर होता है। बुखार एक संकेत है कि शरीर संक्रमण से बच रहा है या किसी प्रकार की बीमारी से लड़ रहा है। आप जीवाणु और वायरल संक्रमण दोनों से बुखार विकसित कर सकते हैं। जबकि बुखार के लक्षण आपको दुखी महसूस करा सकते हैं, कम बुखार आमतौर पर कोई कारण नहीं है। आज तौर पर कम बुखार को नजरअंदाज नहीं कराना चाहिए। कभी-कभी यह मलेरिया का रूप ले सकता है। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।
बुखार के लक्षण-
कंपकंपी
ठंड लगना
त्वचा का फडक़ना
भूख में कमी
कमजोरी
सुस्त होन
नाक का बहना
गले में खरास
नींद में कमी
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी बुखार की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर बुखार की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखे।