सुखी खुजली की समस्या

सूखी खुजली एक असहज, परेशान सनसनी है, जिसको आप खरोचना चाहते है।सूखी खुजली को प्रुरिटस के रूप में भी जाना जाता है खुजली त्वचा आमतौर पर सूखी त्वचा के कारण होती है। पुराने वयस्कों में यह आम है, क्योंकि त्वचा उम्र के साथ सूख जाती है। अक्सर कई लोग सुखी खुजली से परेशान रहते है। ऐसे में सुखी खुजली के कई कारण हो सकते है। सूखी खुजली त्वचा के कारण के आधार पर, यह सामान्य दिखाई दे सकता है या यह लाल या मोटा हो सकता है या टक्कर या छाले हो सकते हैं।आज हम बतायेंगे कैसे आप सुखी खुजली की समस्या को होम्योपैथिक दवा से दूर कर सकते है।

आइये जानते है इसके लक्षण-

लाली
टक्कर
धब्बे या छाले
सूखी त्वचा फटना
त्वचा के लिए चमड़े
स्केली बनावट

सूखी खुजली के कारण-

रूखी त्वचा
चकत्ते आना
आंतरिक बीमारियां
तंत्रिका विकार
जलन और एलर्जी
ड्रग्स का सेवन
गर्भावस्था

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी सुखी खुजली से परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर सुखी खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की बताये दवाओं का इस्तेमाल कर अपनी समस्या से छ़ुटकारा पा सकते है।