हाथ-पांव में सूजन आना

अक्सर सर्दी के मौसम में हाथ और पैर या पैरों की उंगलियों पर लाल निशान बनने या खुजली के साथ सूजन आने की समस्या आम बात है। डॉक्टर इस बीमारी को चिलब्लेन कहते हैं। कई बार ज्यादा खुजली के कारण हाथ पैरों में घाव भी हो सकते हैं। चिलब्लेन, ठंड में नंगे पैर घूमने या तापमान में अचानक बदलाव से होती है। ठंड के दिनों में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। यह एक कनेक्टिव टिश्यूज डिजीज है। हालांकि, साधारण उपाय करके इससे बचा जा सकता है। आप होम्योपैथिक विधि से इसका बेहतर उपचार कर सकते है। दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको हर बीमारी की समस्या का समाधान मिलता है। हमारी यही कोशिश रहती है कि आपकी समस्या का समाधान हो इसलिए हमने वेबसाइट के साथ-साथ यू-ट्यूब चैनल पर भी बीमारियों के समाधान की वीडियो बनाये है आप हमारे चैनल साहस होम्योपैथिक पर जाकर वीडियो देख सकते है।

आइये जानते है इसके कारण

एलर्जी की समस्या
पानी की मात्रा का बढऩा
किडनी संबंधी समस्य
सही भोजन न करना
हिमोग्लोबिन की कमी
बीमारी का संकेत
रक्त संचरण के ठीक न होना
मौसम का बदलना
चोट के चलते
बढ़ती उम्र

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी हाथ-पैरों में सूजन की समस्या का सामना कर रहे है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर हाथ-पैर की सूजन की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की बताये दवाओं का इस्तेमाल कर अपनी समस्या से छ़ुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।