अधिकतर युवावस्था में चेहरे पर कई छोटी छोटी, बड़ी बड़ी, लाल, मोटी मोटी फुंसियाँ निकलने लगती है. इस कारण सुन्दर चेहरा भी दिखने में बदसूरत हो जाता है.
इन फुंसियों को ही कील मुहासें कहते है.
मुँहासे ज्यादातर तेली त्वचा वाले लोगों में निकलते है इसका कारण है त्वचा को नम रखने वाली ग्रंथि का जरुरत से ज्यादा तेल का निर्माण करना. इस प्रक्रिया के दौरान त्वचा की निर्जीव कोशिकाएं और जीवाणु हियर फौलिकल के अन्दर फंस जाते है और रोम छिद्रों को बंद कर देते है. कारणवस फौलीकल सूजने लगते है और साथ में त्वचा का साधारण तेल उत्पादन भी चलता रहता है और त्वचा के ऊपर मुहांसे आने लगते है साथ ही हार्मोन्स की अस्थिरता भी मुहांसों की दशा और ज्यादा बिगड़ देती है.
मुहांसों के कारण :
मुहांसों के कई कारण है उनमे से कुछ है :
पेट की खराबी
चर्म की सफाई में कमी
हारमोंस की गड़बड़ी
खाने पिने की गलत आदते
ज्यादा तेलयुक्त खाना
मानसिक तनाव आदि.