Itching

जानते है खुजली के कारण

खुजली के कई कारण होते जिसमे से चर्म रोग होना एक मुख्य कारण हैं जानते है कुछ अन्य कारण खुजली के :
सुखी त्वचा
त्वचा में चकत्ते
किसी अंदरूनी बीमारी के कारण
गर्भवस्ता
तंत्रिका संबंधी विकार
दवाओं के सेवन के कारण
एलर्जी व जलन के कारण

खुजली के लक्षण :
त्वचा में खरोंच आना
शरीर पर स्कैली या फ्लेकिंग त्वचा
फटी हुई त्वचा या होंठ
अत्यधिक खुजली
गहरे लाल रंग की त्वचा
त्वचा में दरारें जिससे रक्तस्राव हो रहा हो

खुजली के लिए होम्योपैथिक उपचार :-

खुजली होने पर आप इन होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें :

Scaboil को आपको जिस एरिया में खुजली हो रही है, उस जगह पर इस दवा को रुई की मदद से लगाए ।

colicpain

Colic pain in kids

नवजात शिशु में पेट/ कोलिक दर्द
नवजात या छोटे शिशुओं में पेट दर्द को एक आम समस्या माना जाता हैं. अपनी समस्या को बताने में असमर्थ होने के कारण वो रोने लगता हैं और अभिभावक इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते की शिशु के पेट में दर्द हैं. शिशु के पेट में दर्द के वैसे तो कई कारण है जिनमे से कुछ दर्द सामान्य होते हैं और एक समय के बाद खुद ही ठीक हो जाते हैं,

नवजात शिशु के पेट दर्द के लक्षण:

नवजात शिशु के पेट में दर्द के कई लक्षण देखे गए है, जिनमे से कुछ सामान्य लक्षण है :

शिशु को बार बार उलटी आना.
बच्चे का बार बार रोना
शिशु के पेट में मरोड़ होना , दस्त होना।
शिशु का चिड़चिड़ा होना, नींद पूरी न होना।
शिशु का उचित आहार न ले पाना या पोषण युक्त आहार की कमी होना।

नवजात शिशु के पेट दर्द के कारण

नवजात शिशु के पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं जिसमे से कुछ सामान्य कारण निम्न है :
कब्ज
दस्त के कारण
कोलिक के कारण पेट में दर्द
गैस की समस्या के कारण
पेट के फ्लू के कारण

नवजात शिशु के पेट की होम्योपैथिक दवा :
आपके नवजात शिशु के पेट में दर्द है तो इस दवा के सेवन से शिशु को बेहद आराम मिलेगा।
Colikind की २ गोली सवेरे, २ गोली दिन में , २ गोली शाम को लें.

sahas

Teething trouble special medicine of homeopathy

बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं अभिभवकों को उनके दांत निकलने का इंतजार होता हैं क्योंकि दांत निकलने के बाद ही बच्चे खाने में समर्थ होते हैं लेकिन दांत निकलना अपने आप में एक समस्या भी बन जाते है. क्योंकि दांत निकलते समय बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है बच्चों को दस्त होने हैं, जिस कारण बच्चे चिड़चिड़े से हो जाते हैं.

जानते है दांत निकलने के लक्षण :
दांत निकलते समय बच्चे को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. जिसमे से कुछ लक्षण निम्न हैं :
दांत निकलने वक्त बच्चे को दस्त, पेट दर्द और कब्ज होने लगता हैं।
दांत निकलते वक्त मसूढ़ों में खुजली, सूजन और दर्द रहता है।
गंदी बोतलों से दूध पीने या मिट्टी खाने वाले बच्चे दांत निकलते समय ज्यादा बीमार पड़ते हैं।
सिर गरम होना, आँखे दुखना और बार बार दस्त होना।
मसूढे सख्त होना और उनमें सूजन भी आ जाती है।
बच्चा चिडचिडा हो जाता है, अकसर रोता भी रहता है।
बच्चों के मसूढे के मांस को चीर कर दांत बाहर निकलते हैं, इसलिए उनमें दर्द और खुजली होती है। इस तकलीफ से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर की चीजें उठा कर उन्हें चबाने की कोशिश करता है।

बच्चे के दांत निकलने पर होम्योपैथिक दवा
बच्चे के दांत निकलने पर chamodent की २ गोली सवेरे, २ गोली दिन में, २ गोली शाम को दें
और साथ ही बच्चे को कैल्शियम, आयरन, पोषण युक्त आहार दें.

motiabind

Cataract

मोतियाबिंद
आंखों की दोनों पलकों के अन्दर की लाल श्लैष्मिक-झिल्ली को चक्षु-कला (कनजेक्टीव) कहते हैं। इन पलकों के बाद आंखों में सफेदी दिखाई देती है जिसे कनीनिका (कॉर्निया) कहते हैं। इसके आगे आंखों के पर्दे में एक छेद दिखाई देता है जिसे आंखों का तारा (पूल) कहते हैं। इसके बाद आंखों में एक लैंस होता है जिसमें से बाहर की वस्तुओं की प्रतिबिम्ब गुजरकर आंख के अन्दर चित्र-पट (रेटिना) पर पड़ती है और जिसके फलस्वरूप हम देखते हैं। आंख का वह लैंस जब तक पारदर्शक रहता है तब तक हमें सब वस्तुएं दिखाई पड़ती हैं लेकिन आयु के बढ़ने के साथ ही यह पारदर्शक लैंस धीरे-धीरे अपारदर्शक होने लगता है। इस लैंस के अपारदर्शक हो जाने से धुंधली दिखाई देती है। जब यह बिल्कुल ही अपारदर्शक हो जाते हैं तो कुछ दिखाई नहीं देता है। इसी को कैटेरैक्ट या मोतियाबिन्द कहते हैं। होम्योपैथिक औषधि का प्रयोग इस लैंस को अपारदर्शक होने और पकने से बचाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

मोतियाबिन्द रोग के कारण

शरीर में अधिक कमजोरी या शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण मोतियाबिन्द का रोग होता है। यह केवल आंखों का रोग नहीं है क्योंकि शरीर का स्वास्थ्य बना रहने पर यह रोग नहीं हो सकता है। मोतियाबिन्द और भी अनेकों कारणों से होता है जैसे गठिया, वातरोग, सिफिलिस आदि और इनमें सुधार करके मोतियाबिन्द रोग से बचा जा सकता है।
मोतियाबिन्द रोग होने के तीन कारण हैं :-
किसी गंभीर बीमारी के कारण
भोजन में अधिक नमक का उपयोग करना: भोजन में अधिक नमक का उपयोग करने से आंखों पर इसका बहुत अधिक प्रभाव होता है जिसके कारण लैंस सूख जाते हैं, कठोर हो जाते हैं, लैंस का पानी तथा उसकी तराई खत्म हो जाती है जिसके परिणामस्वरूप मोतियाबिन्द रोग हो जाता है।
अधिक मीठे पदार्थों का सेवन करना : जिस व्यक्ति के शरीर में शुगर की मात्रा अधिक होती है उसकी आंखों का लैंस जल्दी ही अपारदर्शक हो जाते हैं।
धूम्रपान व शराब का सेवन
खान पान में पोषण की कमी के कारण
कठोर जल पीना : कठोर जल में अधिक चूने की मात्रा होती है और जो लोग पहाड़ों पर रहते हैं, झरनों के चूना मिले जल को पीते हैं। उन्हें भी मोतियाबिन्द की शिकायत हो जाती है.

मोतियाबिंद के लक्षण

साफ साफ न दिखना
आँखों में चुभन
रंग में परिवर्तन नजर आना
चश्मे का नंबर बार बार बदलना

मोतियाबिंद के लिए होम्योपैथिक उपचार

Rota G 30 की २ बुँदे सवेरे, २ बुँदे शाम को (१५-२० दिन तक लें )
Cineraria Martima 30 की २-२ बुँदे दिन में ३ बार
Adel 17 की 20 बुँदे, आधे कप पानी में मिलते हुए, दिन में ३ बार लें
Cineraria Martima की २-२ बुँदे दिन में ३ बार

इन दवाओं के सेवन से आपको मोतियाबिंद में बेहद लाभ मिलेगा।

analfiser

Anal Fissure

गुदा या गुदा नलिका में किसी प्रकार की दरार व कट जाने को भगन्दर कहा जाता हैं. यह रोग कब्ज के कारण से अधितर होता है, जब रोगी मलत्याग करने बैठता है और कांखता है या जोर लगाकर मलत्याग करता है तो उसके मलद्वार की मांस की पेशी या उसके चारों ओर की श्लैष्मिक झिल्ली फट जाती है। इस रोग के कारण से मलत्याग करते समय या मलत्याग करने के बाद जलन महसूस होती है, मलत्याग करते समय खून की लकीर सी पड़ी दिखाई पड़ती है। इस प्रकार से गुदा फटने के समय में रोगी को बहुत अधिक परेशानी होती है, यहा तक की रोगी कभी-कभी बेहोश भी हो जाता है। रोगी की यह अवस्था तीन-चार घंटे तक चलती रहती है।

फिशर या भगन्दर के लक्षण

मलत्याग के दौरान दर्द होना जलन होना
मलत्याग में गहरा लाल रंग दिखना
त्वचा में गाँठ बनना
गुदा के आस पास खुजली होना

फिशर या भगन्दर के कारण

फिशर का मुख्य कारण हैं मल का सख्त होना
ये रोग उम्र के साथ भी हो सकता हैं
लगातार दस्त होना
पेट साफ ना रहना
अधिक मसालेदार खाने का सेवन
कब्ज होना
गर्भवस्ता व प्रसव के दौरान आदि फिशर के कुछ मुख्य कारण हैं

फिशर के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाएं
आधे गिलास पानी में : Collinsonia Q की ५ बुँदे, Aesculus Hippocastinum की ५-६ बुँदे, Hamamelis Virginica q की ५-६ बुँदे, Ratanhia q की ५-६ बुँदे मिला कर लें.
इन दवाओं के सेवन से आपको फिशर में आराम मिलेगा।

conjunctivities

Conjunctivitis

कंजंक्टिवाइटिस आंखों से संबंधित एक बीमारी होती है। जिसे हम आँख आना कहते है यह आंखों से संबंधित एलर्जी होती है जिसके कारण आंखें लाल या गुलाबी रंग की हो जाती है और उनमें सूजन आ जाना, दर्द होना और पानी गिरने की समस्या पैदा हो जाती है। इसके साथ ही आँखों से पानी आना और सुबह के समय आँख न खोल पाना इसका एक मुख्य लक्षण हैं, कंजंक्टिवाइटिस को लोग अक्सर संक्रामक बीमारी मान लेते हैं लेकिन यह संक्रामक नहीं होती है। यह एक साथ दोनों आंखों को प्रभावित करती है। ये किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभवित कर सकता हैं.
कंजंक्टिवाइटिस के कारण
केमिकल या डिटरजेंट के संपर्क में आने से भी कंजंक्टिवाइटिस हो सकता है
धूल- मिट्टी के आँख में चले जाने के कारण
पेड़- पौधों से एलर्जी के कारण
जानवर के डंक लगने के कारण
आँखों में इन्फेक्शन के कारण
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
आँखों का लाल या गुलाबी होना
आँखों में जलन, खुजली, चिपचिपा श्लेष्म निर्वहन करती है जो की बैक्टीरिया के कारण हो सकती हैं।
जबड़े के नीचे या कान के सामने एक सूजन लिम्फ नोड, और एक या दोनों आंखों से श्लेष्म का एक हल्का निर्वहन अक्सर वायरल के कारण आँख आने के लक्षण होते हैं।
वायरल के कारण आंख आने वाले लोगों में आमतौर पर ऊपरी श्वसन संक्रमण या ठंड के लक्षण होते हैं।
आँसू के साथ एलर्जी आँख आने के लक्षण को इंगित कर सकते हैं।
आँख आने के लक्षण में दृष्टि में थोड़ा धुंधलापन आना शामिल है।

कंजंक्टिवाइटिस का होम्योपैथिक उपचार
Argentum Nitricum 200ch की २ बुँदे दिन में २ बार लें
Euphrasia Officinals 30ch की २-५ बुँदे दिन में ३ बार लें
Belladonna 6 की २-५ बुँदे दिन में ३ बार लें
Euphrasia Eyedrop की २-३ बुँदे दिन में ५-६ बार आँखों में डालें
इन दवाओं का उपयोग करने के साथ साथ धूल मिटटी से अपनी आँखों को बचाये.

haija

Cholera’s Homeopathic Treatment in Hindi

Cholera’s Homeopathic Treatment in Hindi : Cholera’s Homeopathic Treatment detailed cure in Hindi available here. होम्योपैथी द्वारा हैजा का उपचार कैसे करें – जानें होम्योपैथी द्वारा हैजा का उपचार कैसे किया जाता है।

Cholera’s Homeopathic Treatment (Hindi)

हैजा, आंतों में इंफेक्शन होने वाली गंभीर बिमारी है। यह विब्रिओ कॉलेरी नामक बैक्टीरिया से फैलता है। आमतौर पर इस बिमारी की शुरुआत उल्टी या दस्त से होती है, लेकिन सही समय पर अगर इसका इलाज नहीं किया जाए तो जानलेवा भी हो सकता है।

अक्सर लोग शुरुआत में हैजा के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं जिसकी वजह यह समस्या गंभीर हो जाती है। हैजा के शुरुआती अवस्था में उल्टी व दस्त की समस्या होती है। अगर आपको एक-दो बार से ज्यादा ऐसी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपंर्क करना चाहिए। इस बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षणों, कारण और उपचार के बारें में जानें।

संक्रमित आहार या पानी पीने से हैजा के बैक्टेरिया शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीधे नहीं फैलती है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार होने का कोई खतरा नहीं होता। हैजा का इंफेक्शन होने पर 3 से 6 घंटे में रोगी को बार-बार उल्टियां व दस्त लगने लगते हैं। कोई इलाज ना लेने पर धीरे-धीरे यह समस्या घातक रूप ले लेती है और रोगी का ब्लड प्रेशर कम होन लगता है।

लक्षण

  • हैजे के बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर अपनी संख्या बढ़ाते रहते हैं और जब पर्याप्त संख्या में हो जाते हैं तो वहां विष पैदा करते हैं, यह विष रक्त द्वारा शरीर के अन्य भागों में जाता है और रोग बढ़ता है।
  • इस रोग में उलटियां व दस्त होते हैं।
  • जी मिचलाता है व उलटी होने जैसा प्रतीत होता है।
  • उलटी में पानी बहुत अधिक होता है, यह उलटी सफेद रंग की होती है। कुछ भी खाया नहीं कि उलटी में निकल जाता है।
  • उलटी के साथ ही पतले दस्त लग जाते हैं और ये होते ही रहते हैं, शरीर का सारा पानी इन दस्तों में निकल जाता है।
  • रोगी निढाल, थका-थका सा कमजोर व शक्तिहीन हो जाता है।
  • इस रोग में प्यास ज्यादा लगती है, पल्स मंद पड़ जाती है, यूरिन कम आता है व बेहोशी तारी होने लगती है।
  • रोगी के हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं।
  • सांस टूटने लगती है.यूरीन में समस्या होती है और पीले रंग का होता है।
  • रोगी की नाडी तेज चलने लगती है और कमजोर रहती है।
  • हैजा में ज्यादा बुखार नहीं होता, जैसा कि दूसरे इन्फेक्शन में होता है ।हैजा में रोगी की हृदय गति बढ़ जाती है।

जानते है हैजा के लिए होम्योपैथिक उपचार

Veratrum Album 30ch की २ बुँदे दिन में ३ बार लें , २ बुँदे सवेरे, २ बुँदे दिन में, २ बुँदे शाम को
Cholerasol १-२ बुँदे, आधे कप पानी में मिला कर यदि ५ साल से छोटा बच्चा हैं तो , और ५ साल से बड़ो को ५ बुँदे आधे कप पानी में मिला कर दें
Bio-combination 9 की ४ गोली दिन में ३ बार लें, ४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में, ४ गोली शाम को
इन दवाओं के सेवन से हैजा की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी।

 

जानें चर्म रोग का उपचार होम्योपैथी द्वारा।

skindiesease

Homeopathic treatment of Skin Diseases in Hindi

Homeopathic treatment of Skin Diseases in Hindi : Homeopathic treatment of Skin Diseases explained here in Hindi language.

Homeopathic treatment of Skin Diseases

चर्म रोग का उपचार होम्योपैथी द्वारा कैसे करे – जानें चर्म रोग का उपचार होम्योपैथी द्वारा।

हमारे शरीर की त्वचा मुख्य रूप से मल-निष्कासक अंगों के अन्तर्गत आती हैं। त्वचा के माध्यम से प्रतिदिन पसीने के रूप में हमारे शरीर की अधिकांश गंदगी बाहर निकलती रहती है। जब तक हमारी त्वचा स्वस्थ रहती है तब तक शरीर के अन्दर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं रहती हैं। लेकिन जब किसी कारण से यह अस्वस्थ हो जाती है तब इसके छिद्र बंद हो जाते हैं या शरीर में गंदगी का भार इतना अधिक बढ़ जाता है कि वह इस अंग द्वारा बाहर नहीं निकल पाती तो प्रकृति शरीर को मल-भार से मुक्त करने के लिए बहुत से रोग उत्पन्न कर देती है। जिससे यह गंदगी शरीर के बाहर निकलने लगती है। ये रोग इस प्रकार हैं- खाज-खुजली, दाद, फोड़े-फुन्सियां, उकवात, पामा, छाजन, कुष्ठ, चेचक तथा कण्ठमाला आदि। ये सभी चर्म रोग होते हैं।

चर्म रोग के लक्षण-
इस रोग से पीड़ित रोगी की त्वचा पर सूजन हो जाती है तथा उसके फोड़े-फुंसियां निकलने लगता है। रोगी व्यक्ति को खुजली तथा दाद हो जाता है और उसके शरीर पर छोटे-छोटे लाल या पीले दाने निकल आते हैं।
त्वचा खुरदुरी हो जाती है और त्वचा में दरार पड़ जाती है

चर्म रोग होने का कारण:-
चर्म रोग होने का सबसे प्रमुख कारण शरीर में दूषित द्रव्य का जमा हो जाना होता है।
शरीर के अन्दर खराबी और गंदगी के कारण
चर्म रोग भूख से अधिक भोजन करने, संतुलित भोजन न करने, उचित तथा नियमित व्यायाम न करने, आराम न करने, अच्छी तरह से नींद न लेने के कारण होता है।
चाय-कॉफी तथा नशीली वस्तुओं का अधिक सेवन करने के कारण भी यह रोग हो सकता है।
दूषित भोजन का सेवन करने के कारण भी चर्म रोग हो जाते हैं।
कब्ज, सिर में दर्द, पेचिश आदि अन्य रोगों के कारण भी चर्म रोग हो सकते हैं।
अधिक गर्म तथा ठंडे मौसम के कारण भी चर्म रोग हो जाते हैं।
पाचन क्रिया तथा यकृत में खराबी आ जाने के कारण चर्म रोग हो जाते हैं।
पेट में कीड़ें, शरीर की अच्छी तरह से सफाई न करने के कारण भी चर्म रोग हो जाते हैं।
गीले वस्त्र तथा अधिक गर्म वस्त्र पहनने के कारण भी चर्म रोग हो जाते हैं।
मानसिक तनाव चिंता के कारण भी चर्म रोग हो सकते हैं।
रोगी व्यक्ति के वस्त्रों को पहनने तथा उसके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों का उपयोग करने से भी चर्म रोग हो जाते हैं।

जानते है चर्म रोग के लिए होम्योपैथिक उपचार
Psorinum 200 की ५ बुँदे, १०-१० मिनट के अंतर से दिन में ३ बार लें, इस दवा को आपको हफ्ते में एक बार ही लेना हैं
Bio-Combination 20 की ४ गोली दिन में ३ बार (४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में, ४ गोली शाम को)
Adel 20, की 15-20 बुँदे, दिन में ३ बार (15-20 बुँदे सवेरे, 15-20 बुँदे दिन में, 15-20 बुँदे शाम को) आधे कप पानी में मिलते हुए लें.
इसके साथ ही किसी अन्य व्यक्ति का उपयोग किया सामान जैसे तौलिया उपयोग में न लाये।

For More Details – Contact Us

Chechak

Smallpox

चेचक जब चेचक का रोग किसी व्यक्ति को हो जाता है तो इस रोग को ठीक होने में 10-15 दिन लग जाते हैं। लेकिन इस रोग में चेहरे पर जो दाग पड़ जाते हैं उसे ठीक होने में लगभग 5-6 महीने का समय लग जाता है। यह रोग अधिकतर बसन्त ऋतु तथा ग्रीष्मकाल में होता है। ये रोग वेरीसेल्ला जोस्टर नाम के वायरस से होता हैं. इस दौरान व्यक्ति के शरीर में काले धब्बे पड़ जाते हैं और बुखार होता हैं साथ ही दर्द भी होता हैं . ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान को आसानी से फैल सकती हैं. ये रोग किसी भी उम्र के व्यक्ति व बच्चों को हो सकता हैं.
चेचक के लक्षण
चेचक होने पर कुछ निम्न लक्षण रोगी में देखे जाते हैं :-
खुजली
जलन व दर्द
शरीर में लाल दाने
थकान
उल्टी आना
तेज बुखार
सिर में दर्द
बैचनी आदि लक्षण चेचक के रोगी में मिलते हैं.

चेचक के कारण
ये रोग वेरीसेल्ला जोस्टर नाम के वायरस से होता हैं.
चेचक एक रोगी व्यक्ति से दूसरे रोगी व्यक्ति को संक्रमित हो सकता हैं.
चेचक के रोगी के वस्तु का उपयोग करने के कारण जैसे रोगी व्यक्ति के कपड़ो का इस्तेमाल करना आदि
जानते हैं चेचक के लिए होम्योपैथिक उपचार
Variolinum 200 की ५ बुँदे, दिन में ३ बार , ५ दिन तक दें (५ साल से बड़े व्यक्ति को) यदि ५ साल से छोटा बच्चा है तो २ बुँदे, दिन में ३ बार, ( ५ दिन तक )
साथ में Bio-Combination 14 की 4 गोली सवेरे, ४ गोली दिन में और ४ गोली शाम को,
इन दवाओं को लेने पर आपको चेचक में लाभ मिलेगा, साथ ही ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लें.

migrane

Migraine

माइग्रेन, एक ऐसी बीमारी जिसके मरीज दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमारे देश में भी इसकी तादाद बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ा कारण है भागदौड़ की जिंदगी। जो तनाव से तो भरपूर है पर उससे मुक्त होने के लिए हम कोई उपाय नहीं करते। बस यही सारी वजहें धीरे-धीरे माइग्रेन के रुप में बदलने लगती हैं।

माना जाता है कि जैसे ही आप सामान्य स्थिति से एकदम तनाव भरे माहौल में पहुंचते हैं तो सबसे पहले आपका सिर दर्द बढ़ता है। ब्लडप्रेशर हाई होने लगता है और लगातार ऐसी स्थितियां आपके सामने बनने लगे तो समझिए आप माइग्रेन के शिकार हो रहे हैं।

सिरदर्द से हर किसी का वास्ता है। ये एक ऐसा रोग है जिसके कई कारण हो सकते हैं। कई बार तो ऐसा लगता है जैसे बेवजह सिरदर्द के शिकार हो गए हों। सिरदर्द का एक गंभीर रूप जो बार-बार या लगातार होता है, उसे माइग्रेन कहते हैं। माइग्रेन को आम बोलचाल की भाषा में अधकपारी भी कहते हैं।

माइग्रेन के लक्षण

माइग्रेन मूल रूप से तो न्यूरोलॉजिकल समस्या है। इसमें रह-रह कर सिर में एक तरफ बहुत ही चुभन भरा दर्द होता है। ये कुछ घंटों से लेकर तीन दिन तक बना रहता है। इसमें सिरदर्द के साथ-साथ गैस्टिक, जी मिचलाने, उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

आम तौर पर इसका शिकार होने पर सिर के आधे हिस्से में दर्द रहता है। जबकि आधा दर्द से मुक्त होता है। जिस हिस्से में दर्द होता है, उसकी भयावह चुभन भरी पीड़ा से आदमी ऐसा त्रस्त होता है कि सिर क्या बाकी शरीर का होना भी भूल जाता है।

इसके अलावा फोटोफोबिया यानी रोशनी से परेशानी और फोनोफोबिया यानी शोर से मुश्किल भी आम बात है। माइग्रेन से परेशान एक तिहाई लोगों को इसकी जद में आने का एहसास पहले से ही हो जाता है। पर्याप्त नींद न लेना, भूखे पेट रहना और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना जैसे कुछ छोटे-छोटे कारणों से भी आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है।

माइग्रेन के कारण

माइग्रेन के कारण कई हो सकते हैं। एक तरफ तो कुछ स्थितियां हैं और दूसरी तरफ कुछ रोग भी होते हैं।

ज्यादातर लोगों को भावनात्मक वजहों से माइग्रेन की दिक्कत होती है। इसीलिए जिन लोगों को हाई या लो ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और तनाव जैसी समस्याएं होती हैं उनके माइग्रेन से ग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। कई बार तो केवल इन्हीं कारणों से माइग्रेन हो जाता है। इसके अलावा हैंगओवर, किसी तरह का संक्रमण और शरीर में विषैले तत्वों का जमाव भी इसकी वजह हो सकता है।

एलर्जी के कारण और अलग-अलग लोगों में एलर्जी के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों के लिए खाने-पीने की चीजें भी एलर्जी का कारण बन जाती हैं। कुछ लोगों को दूध और उससे बनी चीजें खाने से एलर्जी होती है तो कुछ के लिए साग-सब्जी एलर्जी का कारण हो सकती है। किसी को धूल से एलर्जी होती है तो किसी को धुएं से। इसलिए अगर आपको पता हो कि आपको किन चीजों से एलर्जी है तो उनसे बच कर रहें।

माइग्रेन के लिए होम्योपैथिक उपचार
Natrum Mur. 30 की ५ बुँदे, दिन में ३ बार ७ दिन तक लें
Spigelia 30 की ५ बुँदे , दिन में ३ बार इसे भी आप ७ दिन के लिए लें
Blooume 25 की 20 बुँदे दिन में ३ बार लें, इसे आपको आधे कप पानी में मिलते हुए लेना हैं,
साथ में Bio-Combination 12 की ४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में, और ४ गोली शाम को लें.

इन दवाओं का बताई गयी मात्रा में सेवन कर आप माइग्रेन की समस्या से लाभ पा सकते हैं.