Hair Problems, बालों की समस्या का होम्योपैथिक उपचार
सामान्य तौर पर कंघी करते समय या बाल बनाते समय , बालों का गिरना एक सामान्य प्रक्रिया हैं परन्तु, यदि बालों की संख्या तेजी से गिर रही हैं तो यह चिंता का विषय हैं पुरुषो या स्त्रीयों में यदि सामान्य से ज्यादा मात्रा में बाल झड रहें हैं तो यह गंजापन का कारण भी बन सकता हैं।
बालो की जड़ो में पोषण की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न होती हैं ।
कारण : बाल झड़ने का मुख्य कारण
- शरीर में पोषण तत्वों की कमी होना
- बालों में रुसी होना
- प्रदूषण बढने के कारण
- तरह -तरह के शैम्पू / तेल इस्तेमाल करने के कारण
- शारीरिक मानसिक तनाव के कारण
- बढती उम्र के कारण भी बाल झड़ते हैं
- इन्फेक्शन या फंगल इन्फेक्शन के कारण
- मौसम बदलने के कारण
- कई बार थाइरोइड रोग होने के कारण भी ज्यादा झड़ते हैं आदि
बाल झड़ने के अन्य कारण भी हो सकते हैं , परन्तु यदि समय पर इसका उपचार नही कराया गया तो यह चिंता का विषय बन सकता हैं।
उपचार :
इसमें आज बस एक तेल बताने जा रहे हैं , जो BT company का Zauberel oil हैं , इसके अन्दर 2 बोतल हैं , जिसमे से आप बड़ी बोतल को हफ्ते में 2-3 बार या रोज भी लगा सकते हैं , तथा छोटी बोतल में से हफ्ते में एक बार ही लगाये।