बलगम में खून आना. Coughing up blood
कफ में खून आना कब चिंता का कारण? क्यों आता है कफ या बलगम से खून? क्या उपाय अजमाकर हम इस समस्या से मुक्त हो सकते है? इन प्रश्नों का उत्तर आपको इस लेख को आगे पढ़ कर मिलेगा.
खून अक्सर तब आता है जब त्वचा कट जाती है या छील जाती है. अंग के किसी हिस्से से खून आये तो हम उस जगह पर पट्टी कर लेते है. पर क्या किया जाए कब अंदरूनी हिस्से से खून आने लगे तो.
सवेरे के समय अगर कफ में खून का थक्का या खांसी करने पर बलगम के साथ खून आये तो इस समस्या को हैमो प्टिसिस कहा जाता है.
खून अगर चमकीले लाल रंग का दिखाई पड़े तो ये हमारे फेफड़ो द्वारा आता है. नाख, गले और पाचन तंत्र नली से भी बलगम में खून आ सकता है.
(और पढे : सुमन जी की एलर्जी कैसे हुई बिलकुल ठीक )
अगर आप उम्रदार है और धुम्रपान करते है तो कफ में खून का आना गंभीर हो जाता है. बलगम से खून आने के कारण कभी कभी समस्या घातक भी हो सकती है. खून अगर स्वास नाली में चले जाये तो रोगी का दम घुटने के कारण मौत तक ही सकती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से परामर्श लें कर इस समस्या से छुटकारा पा लेना चाहिए.
कारण. Causes of Coughing up blood.
बलगम में से खून आने के सामान्य से कुछ कारण है.
- छाती में संक्रमण होने के कारण कफ से खून आने लगता है.
- लम्बी खांसी के कारण. खांसते खांसते हमारा गला छील सा जाता है. इस कारण भी कफ में खून आने लगता है.
- निमोनिया
- टी.बी की समस्या
- फेफड़ों में संकर्मण होने के कारण
- गंभीर अवस्था में कैंसर के कारण भी बलगम से खून आने लगता है.
- अंग्रेजी दवाओ के सेवन के कारण भी कभी कभी बलगम से खून आने लगता है.
कफ में कितने समय से खून आ रहा है और कितनी मात्रा में आ रहा है. इस बात को पता कर रोग की गंभीरता का पता चलता है.
(और पढे : कोरोना से बचाव की दवा आर्सेनिक एल्बम ३० की जानकारी )
बलगम से आये खून तो कैसे करें बचाव. |Prevention from Coughing up blood.
बलगम या कफ से खून आ रहा हो तो कुछ बातो का ध्यान दें जैसे :
- धुम्रपान करते है तो तुरंत ही छोड दें.
- गन्दगी या धुल में बाहर न निकले.
- तरल प्रदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करें.
- खाने में मिर्च मसाले वाला भोजन न लें.
- सुपाच्य भोजन करें.समस्या ज्यादा या गंभीर नजर आये तो बलगम की जांच कराये या जल्द ही होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.
होम्योपैथिक चिकित्सा लक्षणों पर आधारित होती है इसलिए अपने लक्षणों के अनुसार दवा लेने हेतु होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.
साहस होम्योपैथिक में ऑनलाइन परामर्श हेतु संपर्क करें 7249999404 में अपना नाम, रोग का नाम और लक्षण भेजे.