गुम चोट का उपचार |
Missing Injury treatment
गुम चोट, ऐसी चोट होती है जो की हमारे शरीर में दिखाई नही देती. पर इनका प्रभाव शरीर के अंदरूनी हिस्से पर पड़ता है. इसका किसी उम्र से कोई सम्बन्ध नही है. किसी भी उम्र का व्यक्ति जब कही गिर जाता है या उसे कही लग जाती है. तब गुम चोट आने की संभावना रहती है.
गुम चोट के लक्षण | Symptoms of Missing injury
चोट आने के कारण
- त्वचा नीली पड़ जाना, सुजन आना जैसे लक्षण नजर आते है.
इसके साथ ही - पसली में दर्द होना
- नाडी तेज चलना
- घबराहट होना और उलटी सी आना
- पेट में दर्द या पेट घूमना
- चक्कर आना, सिर घूमना, बेहोश हो जाना
- बदन में दर्द, ब्लड प्रेशर कम या ज्यादा होना
- सिर में दर्द होने जैसे लक्षण नजर आते है.
गंभीर स्थिति में तो रक्त स्राव भी होने लगता है. इस स्थिति में आपको जल्द ही होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने चाहिए.
गुम चोट के कई कारण हो सकते है.
- किसी दुर्घटना के कारण.
- मार पीट.
- ऊचाई से गिरने के कारण.
- चक्कर आ आने के कारण
छोटे बच्चो में चोट लगना गिरना एक आम बात है. बच्चे जब चलना सिखते है या जब घुटनों के बल चलते है. तब वह गिरते रहते है. बच्चो के साथ ही साथ बड़ो को भी कभी चोट लग जाये.चाहे वो थोड़ी हो या ज्यादा,खुली चोट हो या मसल्स का फटना आदि सभी में होम्योपैथिक चिकित्सा कारीगर है |