धूम्रपान से खांसी
लोगों के धूम्रपान करने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें निकोटिन एक ऐसा मादक पदार्थ है, जो किसी के चाहने पर भी उसे धूम्रपान नहीं छोडऩे देता।अगर किसी स्मोकर की आवाज में घरघराहट आ जाए तो इसे सीओपीडी का शुरूआती संकेत माना जाना चाहिए। यह फेंफड़ों में संक्रमण की तेजी से फैलने वाली अवस्था है हवा की नली में धूप से हुई झुलसन जैसा है। सीओपीडी में वो इतना झुलस जाती हैं कि वह हवा के आने.जाने को रोकने लगती हैं। खांसी, थूक निकलना और हल्की कसरत में भी दम फूलना इसके शुरूआती लक्षण हैं। धूम्रपान व शराब का सेवन करने से वायरस तेजी से बढऩे लगते हैं। सबसे पहले यह वायरस फेफड़ों पर जाल बनाकर कमजोर बना देते हैं।
बीमारी फैलने के कारण
दूषित हवा
अधिक भीड़ वाली जगह में रहना
पौष्टिक आहार न मिलना
धूम्रपान
तंबाकू व शराब का अधिक सेवन
घर में एक साथ सोना व उठना-बैठना
खांसी
खुली जगहों पर थूक देना
https://www.youtube.com/watch?v=9ifBTsKz1bI
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी खांसी की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर खांसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।