Alopecia Treatment
Alopecia
स्पॉट बाल्डनेस (सर के कुछ हिस्सों में बालों का नहीं होना) जिसको अलोपेसिया कहा जाता हैं, यह एक ऑटोइम्यून रोग हैं इसको गंजापन भी कहा जाता हैं I जिसमे सर के कुछ या संपूर्ण हिस्से से बाल झड़ जाते हैं। इसमें बाल ज्यादातर सिर की त्वचा से ही झड़ते हैं क्यूंकि इसमें शरीर, स्वयं को ही पहचानना छोड़ देता हैं एवं अपने ही ऊतकों को नष्ट कर डालता हैं, जैसे की वो कोई आक्रमणकारी हो। इस रोग के होने पर सिर पर एक या एक से अधिक गोल धब्बे में बालों के झड़ने शामिल है ये रोग एक फंगल रोग हैं और किसी रोगी का कंघा उपयोग करने से ये रोग आप तक भी पहुंच सकता हैं
अलोपेसिया के कारण :
एलोपेशीया एरेटा यानी अलोपेसिया की बीमारी होने के कई कारण हैं। जिनमे से कुछ कारण निम्न हैं ‘
आनुवांशिक कारण
मेनोपॉज, प्रेगनेंसी और थॉयराइड की समस्या होने पर हार्मोन में बदलाव होने से।
सिर की त्वचा में संक्रमण और रिंगवर्म होने के कारण।
कैंसर, अर्थराइटिस, हृदय रोग, गाउट (gout) और उच्च रक्तचाप की दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण।
अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाने और हॉट हेयर ऑयल ट्रीटमेंट के कारण
वजन घटने के कारण
अधिक तनाव एवं डिप्रेशन के कारण
उम्र बढ़ने के कारण
डायबिटीज की दवाएं खाने के कारण
अलोपेसिया के लक्षण :
सिर में जगह-जगह धब्बे के आकार से बाल पूरी तरह साफ हो जाना और गंजापन दिखना।
शरीर के विभिन्न अंगों और चेहरे के बाल झड़ना।
सिर के बालों का अधिक टूटना।
दाढ़ी और पलकों के बाल टूटना
सिर में सफेद स्पॉट और लाइन दिखायी देना।
नाखून टूटना और नाखून की चमक खत्म हो जाना।
नाखून पतले होकर टूटने लगना।
बाल झड़ने से पहले आमतौर पर सिर में खुजली और जलन होती है। ऐसा भी देखा गया है कि एलोपेशीया एरेटा या अलोपेसिया से पीड़ित करीब 30 प्रतिशत लोगों लगातार बाल झड़ने की समस्या का सामना करते रहते हैं।
अलोपेसिया का होम्योपैथिक उपचार:
Phosphorus की ३ dose २, 10 -10 मिनट के अंतर से 3 बार लें
Arnica ३०,की २ बुँदे दिन में ३ बार लें ,( सवेरे दिन में शाम को )(१५ दिन तक )
Arnica ३० लेने के 15 दिन बाद Pix Liquida 30ch, २ बुँदे दिन में ३ बार लें (१५ दिन तक ), और फिर से १५ दिन बाद Arnica ३० लें
Hair Mont Internal & External
Internal: २० बुँदे दिन में ३ बार आधे कप पानी के साथ
External : जहाँ बाल झड़ रहे हो उस जगह पर लगाए
Jaborandi q से प्रभावित एरिया को साफ करें।
बताई गयी दवाओं को सही समय और सही मात्रा में लें , साथ ही अपना कंघा न किसी को दे और न ही किसी और का कंघा इस्तेमाल करें।