क्या आप भी एलोपेसिया की वजह से परेशान है?
क्या आपके बाल जरुरत से ज्यादा झड़ रहे है : How to cure Alopecia In hindi
बाल अगर सामान्य मात्रा में झडे तो ये आम सी बात है. पर अगर बाल सामान्य से ज्यादा मात्रा में झड़ते हो और बालों के गुछे एक साथ ही निकलने लगे तो ये परेशानी एक गंभीर रूप ले लेती है. जिसे एलोपेसिया के नाम से जाना जाता है.
(और पढे : सुमन जी की एलर्जी कैसे हुई होमियोपैथी से ठीक )
एलोपेसिया में बाल सिर की त्वचा से झड़ने लगते है, जिस कारण त्वचा में पैचेज आने लगते है.
कभी कभी बाल सिर की त्वचा से पूरी तरह झड जाते है. तो कभी शरीर के बाल भी झड जाते है.
एलोपेसिया की वजह से गिरते बाल दिखने में भद्दे नजर आते है. ये समस्या महिलाओं और पुरषों दोनों में हो सकती है. इतना ही नही एलोपेसिया के कारण नाखुनो को भी कभी कभी नुक्सान पहुचता है. जिसके कारण नाखुनको में दरार पड़ना, नाख़ून टूटना जैसी समस्या उत्पान होती है.
(और पढे : कोरोना वायरस से बचना है तो इन बातों को बना लें अपनी आदत )
जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बालों पर हमला करन शुरू कर देती है तो एलोपेसिया नामक रोग उत्पान होता है .
एलोपेसिया के रोगी को मांस, दूध और दूध से बने उत्पात, एसिड युक्त खाना या पेय जाल से परहेज करना चाहिए. साथ ही बेकारी में बनी चीज़े भी नजरंदाज करें.
विटामिन सी जो की खट्टे फलों और पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है. इसको अपने भोजन में जरुर शामिल करें.
कुछ परहेज कर के और कुछ दिन होमियोपैथी की दवाओ का सेवन कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है .
एलोपोसिया के लिए होमियोपैथी में बहुत कारगर उपचार मौजूद है.
आप इस विडियो में जानेंगे, होमियोपैथी में एलोपेसिया की दवाए.
वैसे होमियोपैथी में एलोपेसिया का बहुत अच्छा उपचार मौजूद है.