क्या आप गंजेपन से परेशान है?

लंबे बाल सभी को पसंद होते हैं, पर बढ़ती उम्र, तनाव, प्रदूषण और बीमारियों के कारण कई महिलाओं के बाल इस कदर झड़ रहे हैं कि गंजेपन की नौबत आ रही है। बालों का झड़ना आज के समय में एक आम समस्या है और यह परेशानी सिर्फ पुरूषों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं में भी देखी जाती है। जब महिलाओं में गंजेपन की समस्या होती है तो यह यकीनन उन्हें काफी परेशान कर सकती है। गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण व केमिकल युक्त हेयर प्रॉडक्ट के चलते यह गंजेपन की समस्या होती है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ रही हैं तो इन आसान होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर गंजेपन की समस्या को दूर कर सकती हैं−

आइये जानते है इसके कारण-

एक उम्र के बाद बालों का झड़ना
हार्मोनल असंतुलन
सिर पर चोट की वजह
सिर पर दाद
शरीर में आयरन की कमी
आहार में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन न होना

गंजेपन के लक्षण-

गंजेपन सिर के मध्य से दिखाई देना
बालों का पतला होना
कंघी करते समय बालों का टूटना।
पूरे शरीर के बालों का झड़ना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।