क्या होमियोपैथी से कमर दर्द का इलाज संभव है ?
कमर दर्द हो तो आपके पुरे शरीर और शरीर से पूरी दिनचर्या गड़बड़ा जाती है. कमर पुरे शरीर के लिए एक ढाल होती है. और यदि इसमें दर्द हो तो इसका उपचार होमियोपैथी में,मौजूद है. होम्योपैथिक चिकित्सा का कोई दुष्प्रभाव नही है इसी कारण अब लोगों द्वारा अनेको रोगों के लिए होमियोपैथी ही अजमाई जा रही है.
आप कमर दर्द, पीठ में दर्द, और होमियोपैथी में कमर दर्द के उपचार के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है, तो लेख को पूरा पढ़े.
(और पढे : होमियोपैथी की संजीवनी बूटी, घर पर जरुर रखे)
क्या कमर का दर्द सामान्य है?
हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है कमर. चलने फिरने में या कोई भी काम करने में कमर बहुत अहम भूमिका निभाती है. जैसे जैसे व्यक्ति की आयु बढती है वैसे वैसे चलने में, उठने बैठने में परेशानी होने लगती है. जिसका कारण अक्सर होता है कमर में दर्द.
कमर में दर्द के कारण :
कमर में दर्द के अनेको कारणों में से कुछ मुख्य कारण है:
- अनुवांशिक कारण : कई बार हमारे माता पिता को कमर के दर्द की समस्या होती है जिसके वजह से हममे भी ये समस्या उत्पन हो जाती है.
- उम्र : उम्र के साथ साथ हमारी हड्डिया कमजोर होने लगती है. जिसके कारण भी कमर में दर्द होता है और कभी कभी तो कमर टेडी भी हो जाती है.
- किसी पुरानी चोट या दुर्घटना के कारण : किसी पुरानी बीमारी के कारण भी कमर में दर्द होना जायज है.
- एक ही पोजीशन में बैठ के काम करने के कारण कई बार हमारे शरीर में रीड की हड्डी कमजोर पड जाती है.
कमर दर्द के लक्षण :
अलग अलग व्यक्ति में कमर दर्द होना पर, अलग लक्षण नजर आते है. जिसमे से कुछ मुख्य लक्षण है:
- गर्दन में मरोड़ और गर्दन की नसे ठोस होना
- कंधो और पीठ में दर्द
- पाव में और हाथ में थकान और कमजोरी होना
- चक्क्कर आना
- उलटी करने का मन होना
- गर्दन घुमाने में तकलीफ
इसके अतिरिक भी विभिन्न लोगो में अलग अलग लक्ष्ण नजर आते है.
(और पढे: चर्बी की गांठ से पाए छुटकारा)
होमियोपैथी में लक्षणों के आधार पर ही कमर दर्द की दवा दी जाती है. इसलिए बहतर होगा आप साहस होमियोपैथी में आये और सीधे डॉक्टर से परामर्श लें.
अगर आप क्लिनिक में आने में असमर्थ है तो ऑनलाइन परामर्श की सुविधा का लाभ लें सकते है. ऑनलाइन परामर्श हेतु 7249999404 में कॉल या मेसेज करे.
आप अपना नाम, पता, लिंग और बीमारी की जानकारी भेजे. आपको जल्द ही आपका उत्तर मिल जायेगा. इसके साथ ही साहस होमियोपैथी के YOUTUBE चैनल से जुड़े और कमेंट सेशन में अपना प्रश्न साझा करें.
विडियो में बताये गये लक्षणों को अपने लक्षणों से मिला कर अप इन दवाओ का सेवन कर सकते है