खुजली की समस्या
खुजली की समस्या होना आम बात है। कई बार खुजली करते-करते आपकी त्वचा पर घाव हो जाता है। खुजली होने के कई सारे कारण हो सकते है जिनमें त्वचा का रुखा होना, किसी दवा से एलर्जी या किसी खाने के चीज से हुई एलर्जी। इनके अलावा रोजाना ना नहाने, गंदे कपड़े पहनने, मच्छर के काटने या फिर किसी त्वचा रोग के कारन भी एलर्जी की शिकायत हो सकती है। खुजली चाहे जिस वजह से हो रही हो, चेहरे पर खुजली का इलाज क्या है। आप होम्योपैथिक विधि से चेहरे पर खुजली का उपचार कर सकते है।
त्वचा में खुजली के कारण-
एलर्जी
गर्भावस्था
चकते
सूखी त्वचा
आंतरिक रोग
जलन
त्वचा में खुजली के लक्षण-
त्वचा में घाव
सूजन
फफोले
त्वचा में खरोच
लीवर रोग
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी त्वचा में खुजली की समस्या से परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर त्वचा में खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।