क्या आपको बुखार की ये जानकारी है ?
अचानक ही शरीर का तापमान बढ़ जाना, कंपन होना ऐसी स्थति को बुखार या ज्वर होना कहा गया है. हमारा शरीर जब भी किसी संक्रमण से बचने का प्रयत्न करता है तो हमारे शरीर के वाइट ब्लड सेल्स एक्टिव हो जाते है, तो बुखार आता है. यह कहना गलत नही होगा की बुखार खुद किसी बीमारी का लक्षण है.
इस लेख में जानगे
कितने प्रकार?
बुखार आने के कारण?
क्या लक्षण नजर आते है ?
ज्वर के लिए होम्योपैथिक दवाए?
प्रकार:
ज्वर के अनेको प्रकार है :
- डेंगू
- मलेरिया
- चिकनगुनिया
- साधारण ज्वर
बरसात आ गयी है इसलिए जान लें , मच्छरों से होने वाले रोग
किन कारणों से हो सकता है:
वैसे तो बुखार आने के कई कारण होंते है पर कुछ कारण निम्न है ;
- जब हमारे संक्रमण का खतरा हो,
- इन्फेक्शन के कारण
- एलर्जी, ठंड लगने के कारण
- नशे का सेवन आदि.
COvid19 के लक्षणों में एक प्रमुख लक्षण बुखार भी है
बुखार के लक्षण :
सिर में दर्द होना,
शरीर का तापमान बढ़ना
कुछ खाने का मन न कराना, मुँह में कडवापन.
सुस्ती थकान होना.
ठंड लगना
आदि कुछ लक्षण है जो ज्वर में नजर आते है.
ज्वर आने पर पानी को अधिक मात्रा में पिए. तुलसी, अदरक की चाय का सेवन करें.