Cervical Spondylosis, गर्दन व पीठ दर्द का होम्योपैथिक एवं एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार

सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस गर्दन के आसपास के मेरुदंड की  हड्डियों की असामान्य बढ़ोतरी और सर्विकल के बीच कशानो (इसे इन्तेर्वेत्र्ब्ल डिस्क के नाम से भी जाना जाता है ) कैल्शियम का डी जनरेसन और अपने स्थान से सरकने की वजह से होता है यह दर्द गर्दन से शुरू होकर हाथो तक जाता है  लगातार लंबे समय तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर बैठकर काम करना या लंबे समय तक गर्दन झुका कर बैठे रहने से यह समस्या होती है इसका दर्द इतना तेज होता है कि रोगी व्याकुल हो जाता है

लक्षण
गर्दन में तेज़ दर्द जो कंधो व हाथों तक हो जाती है, गर्दन में अकड़न, सर को हिलाने में परेशानी, सिर में तेज दर्द, जी मचलना, उल्टी आना, चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐंठन, हाथों में सुन्नपन, आदि  लक्षण हो सकते हैं इसलिए मेरे साथ हरीश पाठक जी ने भी इस गंभीर समस्या से छुटकारा पाने हेतु कुछ आसान व्यायाम बताएं हैं आप होमियोपैथी  दवाई के साथ ही साथ इन व्यायामों को आराम से शुरू करके करें आपको इससे सभी लक्षणों से छुटकारा मिल जाएगा

दवाइयां: इस तरह के कुछ भी लक्षण होने पर आप होम्योपैथिक की  R.S. Bhargava कंपनी की spondin drops  को आधे कप पानी में मिलाकर 20 बुँदे सुबह, दोपहर, शाम को लें आपको आराम मिलेगा