कभी कभी हमारे गले में कुछ अटक जाता है या फस सा जाता है. ऐसा लगता है जैसे बलगम आ रहा है या फस रहा है. कभी कभी ऐसा लगता है जैसे खाने का टुकड़ा फसां हो. इस स्थति में गले में दर्द हो भी सकता है नही भी. गले में कुछ फंस रहा होता है तो हम खांस कर उसको निकलते है. और ये करना जरुरी भी है क्यौकी गले में कुछ फंस जाये और निकले न तो ये मौत का कारण भी बन है.
कभी कबार बलगम ज्यादा बन जाए तो भी ये समस्या आने लगती है. इस तरह की समस्या कभी न कभी हर किसी को होती है.
छोटे बच्चे कई बार कोई ऐसी चीज़ मुँह में डाल देते है जिन्हें वो निगल नहीं पाते. जब ऐसी चीज़ भोजन नली या स्वास नली में फास जाए तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है. इसके लिए जरुरी है की आप छोटे बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें कुछ भी गलत चीज़ मुह में न डालने दें.
अगर लम्बे समय तक गले में कुछ अटकने की सी समस्या बनी रहे तो इसका उपचार करा लें.
गले में कुछ अटकने पर नजर आते लक्षण.
गले में कुछ अटक जाता है तो कुछ सामान्य से लक्षण नजर आते है. जिसमे से कुछ लक्षण है: (और पढे: बच्चे के पेट में कीड़े है कैसे जाने )
- घबराहट और बैचनी. (और पढे: कमजोरी और थकान से पाए छुटकारा)
- गले में दर्द होना या गला बंद होना.
- साँस लेने में तकलीफ होना. (और पढे: साँस लेने में तकलीफ हो रही है ? )
- खांसी और कुछ भी बोलने में दिक्कत होना आदि.(और पढे: कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का रखे ध्यान )
कभी भी गले में कुछ अटक जाये तो हमे कुछ सावधानिय बरतनी चाहिए.
- गले में अगर म्यूकस या बलगम अटक रहा ही तो, गरारा करें.
- खाने को चबा चबा कर खाए.
- गले में कुछ अटक होतो पानी पिए.
- कुछ फास जाने पर, व्यक्ति के पीठ पर थापकाए .
कुछ होम्योपैथिक दवाओ का सेवन आपको इस समस्या से रहत दिलाएगा :
इसके साथ ही आप किसी भी होम्योपैथिक डॉक्टर से मिल कर भी दवा ले सकते है. घर बैठे उपचार पाने हेतु ऑनलाइन संपर्क करें 7249999404 पर. और पाए स्वास्थ से जुडी हर समस्या का उपचार.