Colic pain in kids
नवजात शिशु में पेट/ कोलिक दर्द
नवजात या छोटे शिशुओं में पेट दर्द को एक आम समस्या माना जाता हैं. अपनी समस्या को बताने में असमर्थ होने के कारण वो रोने लगता हैं और अभिभावक इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते की शिशु के पेट में दर्द हैं. शिशु के पेट में दर्द के वैसे तो कई कारण है जिनमे से कुछ दर्द सामान्य होते हैं और एक समय के बाद खुद ही ठीक हो जाते हैं,
नवजात शिशु के पेट दर्द के लक्षण:
नवजात शिशु के पेट में दर्द के कई लक्षण देखे गए है, जिनमे से कुछ सामान्य लक्षण है :
शिशु को बार बार उलटी आना.
बच्चे का बार बार रोना
शिशु के पेट में मरोड़ होना , दस्त होना।
शिशु का चिड़चिड़ा होना, नींद पूरी न होना।
शिशु का उचित आहार न ले पाना या पोषण युक्त आहार की कमी होना।
नवजात शिशु के पेट दर्द के कारण
नवजात शिशु के पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं जिसमे से कुछ सामान्य कारण निम्न है :
कब्ज
दस्त के कारण
कोलिक के कारण पेट में दर्द
गैस की समस्या के कारण
पेट के फ्लू के कारण
नवजात शिशु के पेट की होम्योपैथिक दवा :
आपके नवजात शिशु के पेट में दर्द है तो इस दवा के सेवन से शिशु को बेहद आराम मिलेगा।
Colikind की २ गोली सवेरे, २ गोली दिन में , २ गोली शाम को लें.