Dengue & Chikungunya

डेंगू
डेंगू एक प्रकार का बुखार है जो जानलेवा भी हो सकता है । यह बुखार एडीज मादा मच्‍छर के काटने से फैलता है यह मछर जमा साफ पानी में पनपता है, जैसे मटके में, गमले में, कूलर में जमे पानी में ये मछर पनपता है। डेंगू एक तरह का वायरल इन्फेक्शन है जिसमे ब्लड प्लेटलेट की संख्या कम हो जाती है।जब कोई एडीज मच्छर डेंगू के किसी रोगी को काटने के बाद किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह डेंगू वायरस को उस व्यक्ति के शरीर में पहुंचा देता है।
डेंगू के लक्षण
डेंगू के अनेक लक्षण देखे गए है, जिनमे से कुछ खास लक्षण है :
तेज बुखार, बदन टूटना डेंगू का प्रमुख लक्षण है।
शरीर में बहुत तेज दर्द होता है, विशेषकर जोड़ों और अस्थियों में।
सिर में बहुत तेज दर्द होता है।
हाथ-पैर में चकत्ते होना, खासकर दबे हुए हिस्‍से में।
मतली और उल्‍टी होना।
डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेस हो जाते है।
जानते है डेंगू के लिए होम्योपैथिक दवाइयां
Eupatorium Per. की 2 -3 बुँदे , दिन में 3 से 6 बार लें
Children को 7 -10 ml, दिन में 3 से 5 बार लें ।
इन दवाओं को लेने से आपको डेंगू से रहत मिलेगी,साथ ही अपने आस पास स्वछता बनाये रखे और डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें ।