Dog Bite
कुत्ते का काटना
आज-कल रोड पे आवारा कुत्तो का कहर देखने को मिलता है चलते चलते कब आपके पीछे कुत्ते पड़ जाये आप नहीं जान सकते कुत्ते के काटने का विष खतरनाक होता है। कुत्ते के काटने से कई तरह के संक्रमक रोग लग सकते हैं जिसमें इंसान पागल तक हो जाता है।
कुत्ते के काटने पर आप कुछ होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर, कुत्ते के काटने के संक्रमण से बच सकते है
कुत्तों के काटने के कारण
कुत्तों के काटने का वैसे तो कोई मुख्य कारण नहीं है ,बड़ों की तुलना में 5 से 9 साल के बच्चों को कुत्ते अधिक काटते हैं. अधिकतर उन घरों के ही बच्चों को कुत्ते काटते हैं जिन घरों में कुत्ते को पाला जाता हैं. ऐसा इसलिए होता हैं क्यूंकि अक्सर छोटे बच्चे खेल – खेल में उनकों ज्यादा परेशान कर देते हैं या चिढ़ाते , उनकी पूंछ को, कानों को बार – बार खीचते हैंऔर वो उन्हें काट लेते हैं. घर के पालतू कुत्ते बड़ों को या बच्चों को न पहचानने के कारण तथा घर की रखवाली करने के लिए काट लेते हैं. गलियों में घुमने वाले कुत्ते इसलिए काट लेते हैं क्यूंकि या तो वो पागल होते हैं या वो घायल होते हैं या राह चलते लोग उन्हें परेशान करने लगते है
कुत्ते के काटने के लक्षण
कुत्ते के काटने पर शरीर के जिस भाग पर कुत्ते ने कटा है. वो भाग पूरा लाल हो जाता हैं, कुत्ते के दांत बहुत ही नुकीले होते हैं जिससे उनके काटते ही खून निकलने लगता हैं तथा दर्द होता हैं।
जहाँ कुत्ते ने कटा हो वहां घाव हो जाता है।
जानते है कुत्ते के काटने के लिए होम्योपैथिक उपचार
कभी लापवाही के चलते या जाने अनजाने में या किसी कारण कुत्ता कभी किसी को काट ले तो होमियोपैथी की कुछ दवाओं का उपयोग कर आप आराम पा सकते है।
Hydrophobium , की २-२ बुँदे, दिन में ३-६ बार तक लें
और अगर कुत्ते के काटने में घाव हो गया हो तो ,Calendula officinalis Q को रुई से उस जगह पर लगाए
कुत्ते के काटने पर इन दवाओं को लेने से आपको जल्द आराम मिलेगा।