Height Failure in girls treatment : लडकियों की लम्बाई बढाने का होम्योपैथिक उपचार

लंबा होना हर किसी की चाहत होती है। परफेक्ट हाइट होना हर किसी को चाहे लड़का हो या लड़की पसंद होता है। इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते कि लंबाई जीन पर निर्भर करती है । सामान्य से कम लंबाई होना बहुत से लोगों के लिए समस्या बन जाता है। बाजार में कई तरह की दवाइयां उपलब्ध है। जिनमें 1 हफ्ते में लंबे लंबाई बढ़ाने का दावा किया जाता है परंतु परिणाम नहीं मिल पाता है। सामान्य तौर पर लड़कियों की लंबाई 17 से 18 वर्ष तक और लड़कों की लंबाई 23 से 24 वर्ष की बढ़ सकती है। शरीर में लंबाई बढ़ने में सबसे प्रभावी एचजीएच होता है जो पिट्यूटरी ग्लैंड से निकलता है। इसी से हमारी लंबाई बढ़ती है या तो सही मात्रा में प्रोटीन और उचित मात्रा में आहार ना मिले तो शरीर के विकास की प्रक्रिया रुक जाती है। आप चाहते हैं कि आपके शरीर की लंबाई बढ़ जाए तो अपने शरीर के विकास के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार का सेवन करें । योगा या व्यायाम जरूर करें। बच्चों की लंबाई वंशानुगत जब माता-पिता की लंबाई कम हो नहीं बढ़ पाती है तो उन्हें भी अपने आहार का ध्यान रखना चाहिए
और साथ में होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए। आज जो दवाइयां मैं बताने जा रहा हूं वह केवल लड़कियों के लिए है ।
दवाइयां: इसके लिए आप सबसे पहले bartya carb 200 की दो बूंदें 10 मिनट के अंतर में तीन बार दे ( यह दवा हर हफ्ते में केवल 1 दिन दें ) इसके अगले दिन ACTH 30 की दो बुंदे सुबह दोपहर शाम को ले, इस दवा को लगातार 15 दिनों तक ले उसके बाद pituitrine 6 या 30 की दो बूंद सुबह दोपहर शाम को ले।