कोरोनावायरस के लिए होम्योपैथिक दवा है असरदार
जहाँ एक तरफ हर दिन कोरोना वायरस के नए मरीजो की संख्या बढती ही चली जा रही है. वहीँ दूसरी तरह जयपुर से थोड़ी राहत दिलाने वाली खबर सामने आई है. जयपुर में ४२ कोरोना मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा की मदद से ठीक कर दिया जा चूका है.

Corona Treatment with homeopathy
डॉ गिरेन्द्र पाल जो की होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी के चेयरमेन है, के द्वारा बाताया गया की कोरोना पर होम्योपैथिक दवाए असरदार है, मात्रा ३ से ५ दिन में ही कोरोना के मरीजो को ठीक कर घर भेजा जा चूका है.
(और पढ़े : होमियोपैथी से किडनी की पथरी का चमत्कारी उपचार)
कोरोना के ५५ मरीज SMS महिला अस्पताल में भारती किये गये थे. जिसमे से ४४ रोगियों को अनुमति ले कर होम्योपैथिक दवाए दी गयी और परिणाम सरूप ये ४२ कोरोना रोगी ठीक होकर घर जा चुके है. इसके साथ ही इसे डॉक्टर जो हर पल कोरोना के मरीजो की देख रेख में लगे हुए है. उनको भी बचाव के तौर पर होमियोपैथी की दवाए दी गयी है. डॉ शीना पाल, बताती है की होमियोपैथी की दवा हर वर्ग के रोगों को दी जा सकती है जो भी कोरोना से संक्रमित है.
(और पढे : को रोना वायरस की जंग विटामिन के से जीती जा सकती है? )
आयुष मत्रालय द्वारा आर्सेनिक एल्बम ३० को कोरोना के बचाव के लिए बहुत उपयोगी बताया गया है. इसके साथ ही होम्योपैथिक दवाए लक्षणों पर आधारित होती है. इसलिए कोरोना मरीज के लक्षणों को जान कर होमियोपैथी से कोरोना का इलाज किया जा सकता है. हर रोज जिस तरह से नए नए संक्रमित मामले सामने आ रहे है. उन को मद्देनजर रख आप सभी से गुजारिश है की अगर घर से बाहर जाते है तो मास्क का उपयोग जरुर करें.
और कुछ बातों को आदत बना लें. https://sahashomeopathic.com/prevention-tips-for-corona-virus/