होमियोपैथी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
होमियोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेदिक पद्यति की तरह ही एक चिकित्सा पद्यति है, जो जड़ से रोगों को दूर करती है. और सबसे अच्छी बात इन दवाओ का कोई दुष्प्रभाव नही होता. यही कारण है, की लोग आज होमियोपैथी इलाज को बढ़ावा दे रहे है और गंभीर से गंभीर रोगों के लिए भी होमियोपैथी को ही अजमा रहे है.
बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए, पुरुषों के लिए सभी प्रकार के रोगों में होमियोपैथी कारीगर है.
पर होमियोपैथी से जुडी कई सारी भ्रांतियां भी है. जो लोगों के दिल में घर कर गयी है. ना जाने कैसे ये भ्रान्तिया इतनी बाद गयी है. पर आज इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की क्या है सच्चाई?
क्या होम्योपैथिक दवाए देर से काम करती है?तीव्र रोगों के लिए होमियोपैथी तुरंत ही अपना असर करती है. बच्चों के लिए भी होमियोपैथी के परिणाम तुरंत देखने को मिलते है. परन्तु हाँ, किसी पुरानी बीमारी में होमियोपैथी थोडा टाइम लेती है. पर बीमारी को जड़ से खत्म करती है.
(और पढ़े : किगल कसरत की जानकारी और फायदे)
क्या होमियोपैथी चिकित्सा के साथ बहुत परहेज किये जाते है ?
कई लोग कहते है की होमियोपैथी की दवाओ लेने पर कई परहेज किए जाते है पर ऐसा बिलकुल नही है. आपको सामान्य से परहेज करने होते है. जैसे बुखार है तो ठंडा पानी न पिए ये एक सामान्य सा परहेज है. इसी तरह के परहेज किए जाते है होमियोपैथी में भी.
कुछ खाने के ३० मिनट बाद ही होमियोपैथी दवा ले.
ये बात आपको होम्योपैथिक डॉक्टर बताता है. क्योंकी जब हम कुछ खाते है तो हमारी जीभ में उसका स्वाद ३० मिनट तक रहता है. होम्योपैथिक दवा जीभ के द्वारा की हमारे शरीर में परवेश करती है इसलिए जीभ को साफ़ रखना जरुरी है.
जीभ जितनी साफ़ होगी दवा आपना उतना ही अच्छा प्रभाव दिखा पायेगी.
होमियोपैथी के साथ क्या कोई और दवा नही ले सकते एलोपैथी या आयुर्वेद?
बिलकुल ले सकते है. होमियोपैथी के साथ कोई भी दवा ले सकते है. बीएस ध्यान रहे की दोनो दवा के बीच आधे घंटे का अंतर रखे.
(और पढे : क्या आप एलोपेसिया से परेशान है?)
इस तरह की कई भ्रान्तिया है, जो होमियोपैथी के प्रति लोगों के मन में है.
अगर आपका होमियोपैथी से जुड़ा या आपके स्वास्थ से जुड़ा कोई सवाल हो तो ऑनलाइन संपर्क करें या कॉल करें.
साथ ही आप अपनी टिप्पणी साहस होम्योपैथिक youtube channel में कर सकते है.