Irritable Bowel Syndrome (IBS)

Irritable Bowel Syndrome

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम एक आम बीमारी है और यह बड़ी आंत को प्रभावित करती है। इस समस्या को कई अन्य नामो से भी जाना जाता हैं जैसे स्पैस्टिक कोलन, इर्रिटेबल कोलन, म्यूकस कोइलटिस जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह आंतों को खराब तो नहीं करता लेकिन खराब होने के संकेत देने लगता है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को पेट में दर्द एवं मरोड़ होना, सूजन, गैस, कब्ज और डायरिया होना इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) के मुख्य लक्षण हैं। अधिकतर रोगियों में तनाव के समय यह समस्या अधिक रहती है। तनाव होने पर आम तौर पर एड्रिनल ग्रंथियों से एड्रेनैलिन और कॉर्टिसॉल नाम के हार्मोनों का स्राव होता है। तनाव की वजह से पूरे पाचन तंत्र में जलन होने लगती है जिससे पाचन नली में सूजन आ जाती है और इस सबका नतीजा यह होता है कि पोषक तत्वों का शरीर के काम आना कम हो जाता है। तनाव होने पर आम तौर पर एड्रिनल ग्रंथियों से एड्रेनैलिन और कॉर्टिसॉल नाम के हार्मोनों का स्राव होता है। तनाव की वजह से पूरे पाचन तंत्र में जलन होने लगती है जिससे पाचन नली में सूजन आ जाती है और इस सबका नतीजा यह होता है कि पोषक तत्वों का शरीर के काम आना कम हो जाता है।

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के लक्षण

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कई लक्षण हैं, जानते हैं इसके कुछ सामान्य लक्षण :-
कब्ज के साथ डायरिया भी होना।
सामान्य से अधिक पतला या सूखा मल निकलना।
पेट चिपक जाना।
पेट में दर्द व ऐठन ।
पेट के निचले हिस्से में दर्द और मरोड़ होना, भोजन करने के बाद पेट में मरोड़ और दर्द अधिक बढ़ जाना।
पेट में कब्ज होना।
गंभीर रूप से डायरिया से पीड़ित होना।
पेट में अधिक गैस बनना और सूजन होना
पेट में अलग-अलग तरह से मरोड़ और दर्द होना।
मल में श्लेष्म निकलना।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित कुछ लोगों को पेशाब या यौन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कई कारण हैं, अलग अलग व्यक्तियों में इसके अलग अलग कारण देखे जाते हैं, जानते हैं इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के कुछ समान्य कारण :-
तनाव इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम का एक मुख्य कारण हैं
हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी ये समस्या हो सकती हैं
कई गंभीर बिमारियों के कारण भी ये समस्या आती हैं

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम का होम्योपैथिक उपचार :-

Nux Vomica की आधे कप पानी में 5 बुँदे रात में लीजिये,
इसके साथ Sulphur 30 की आधे को पानी में 5 बुँदे सवेरे खली पेट लें
Bio Combination 9 की 4 गोली, दिन में 3 बार ( सुबह , दोपहर और शाम ) लें
Holarrhena anti Q की आधे कप पानी में 15 बुँदे सुबह शाम को लें।

इन दवाओं को समय पर ले और सही मात्रा में लें साथ ही भरपूर्ण मात्रा में पोषण आहार ले, भोजन समय पर करें और चबा चबा कर करें , भोजन के तुरंत बाद सोये नहीं और खूब पानी पिए।