Itching
जानते है खुजली के कारण
खुजली के कई कारण होते जिसमे से चर्म रोग होना एक मुख्य कारण हैं जानते है कुछ अन्य कारण खुजली के :
सुखी त्वचा
त्वचा में चकत्ते
किसी अंदरूनी बीमारी के कारण
गर्भवस्ता
तंत्रिका संबंधी विकार
दवाओं के सेवन के कारण
एलर्जी व जलन के कारण
खुजली के लक्षण :
त्वचा में खरोंच आना
शरीर पर स्कैली या फ्लेकिंग त्वचा
फटी हुई त्वचा या होंठ
अत्यधिक खुजली
गहरे लाल रंग की त्वचा
त्वचा में दरारें जिससे रक्तस्राव हो रहा हो
खुजली के लिए होम्योपैथिक उपचार :-
खुजली होने पर आप इन होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें :
Scaboil को आपको जिस एरिया में खुजली हो रही है, उस जगह पर इस दवा को रुई की मदद से लगाए ।