leucorrhoea treatment in Homeopathyल्यूकोरिया (सफेद पानी) के बारे में जाने :

लयूकोरिया :
महिलओं की विभन्न बीमारियाँ में श्वेत प्रदर भी एक मुख्य समस्या है, योनी द्वार से जब सफ़ेद, पीला , पतला या गाडा स्राव निकलता है तो श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया) कहा जाता है.

ल्युकोरेया के लक्षण

लक्षण : थोडा सफ़ेद व थोडा पीला रंग का स्राव निकलना, योनि द्वार की खुजली, सफेद पानी से बदबू आना, जलन युक्त स्राव, गाडा चिपचिपा स्राव, कमर व पाव में दर्द , खुजली , हाथ पाव में जलन, कब्ज की समस्या, कमजोरी व चिडचिडापन होना आदि. कुछ लक्षण है सेफद पानी के, कभी कभी यह रोग यु.टी.आई के कारण भी उत्पनं हो सकता है.

ल्युकोरेया के कारण

कारण : लयूकोरा के कुछ कारण है : पोषण की कमी के कारण , खाने में सही पोषण न मिले तो लयूकोरा यानि सफ़ेद पानी की समस्या होने लगती है.
बैक्टीरिया के कारण : योनि में बैक्टीरिया होने के कारण सफ़ेद पानी की समस्या महिलओं में होने लगती है.
इसके साथ ही साफ़ सफाई का ध्यान न देना , बार बार गर्भपात, बहुत आधिक काम, खून की कमी, गलत तरीके से शारीरक सम्बन्ध, आदि कुछ कारण है जिनसे सफ़ेद पानी की समस्या बनी रहती है.
कई बार महिलाये इस समस्या को लज्जित हो छुपा लेती है पर ऐसा करना इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा देता है .

होमियोपैथी में सफ़ेद पानी के लिए बहुत बहेतर उपचार मौजूद है, आईये जानते है लयूकोरा यानि सफ़ेद पानी के लिए होमोपथिक सुझाव व दवाए: