Mental Stress, Homeopathic treatment
वर्तमान समय में ऐसे व्यक्ति की कल्पना करना असंभव सा है , जो मानसिक तनाव का अनुभव नही करता हो , चाहे वह , बच्चा हो या जवान या वृद्धा हर कोई मानसिक तनाव से ग्रस्त है ।
किसी को पढाई का टेंशन, किसी को नौकरी का , नौकरी वालो को काम का टेंशन, किसी को शादी का , ऐसे कई सामाजिक व व्यक्तिगत कारण है जो हर व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले रहा है , नौकरी न मिल पाने से आर्थिक कारण से तनाव ग्रस्त भी अधिकांश लोग देखे जा रहे है।
अन्यं रोगों की तरह ही मानसिक तनाव भी तन और मन दोनों पर बुरा असर डालता है जिससे की अनेक शारीरिक रोग भी उत्पन हो जाते है जैसे डायबिटीज , पेप्टिक अलसर , सर दर्द , माइग्रेन, डिप्रेशन, उच्च रक्तचाप आदि ।
कारण : ईर्ष्या, जो व्यक्ति चाहे वो काम न हो पाना , आर्थिक समस्या , गृह कलेश, भय , चिंता, काम का बोझ बढ़ना ।
लक्षण : मानसिक थकान , सर दर्द , काम में मन न लग पाना , एक्काग्रता का अभाव, नींद न आना या कम आना , उत्साह में कमी, थकान महसूस करना , उदासीनता , आत्म-विस्वास में कमी आना आदि (
चिकित्सा : इस स्थिति के होने पर आप होमियोपैथी में Adel 85 सिरप को आधा कप पानी में २-२ चम्मच , दिन में 3 बार ले , इससे आपको बहुत जल्द आराम मिलना शुरू हो जायेगा।