माइग्रेन का दर्द जड़ से ख़त्म करने के लिए उपचार :

अगर आपके सिर पर तेज दर्द हो तो आप क्या करते है? क्या आपको पता है आपके सिर पर दर्द होने की वजह क्या है? सिर में दर्द होने पर क्या आप कोई पैन किलर लेते है?

आज के इस लेख में इसी विषय में बात करेंगे. जानेंगे आधे सिर में तेज दर्द यानि माइग्रेन के बारे में.

माइग्रेन के लिए उपचार

क्या होता है माइग्रेन:

माइग्रेन एक प्रकार का सिर का दर्द है. ये दर्द आधे सिर पर होता है. इसके कारण सिर में भारीपन महसूस होता है. सिर का यह दर्द महिलाओं में अधिकतर देखा जाता है.
आधे सिर का दर्द यानी माइग्रेन  के दर्द में कुछ लक्षण देखने को मिलते है. जैसे उलटी होना, सिर घूमना, बैचनी, घबराहट, कंपन, चक्कर आना, दिखने में परेशानी होना आदि.

माइग्रेन के लक्षण :

लक्षणों की बात करें, तो अलग अलग व्यक्ति में अलग अलग लक्षण नजर आते है. जैसे :

  •  आधे सिर पर दर्द होना.
  • जी मचलना और उलटी होना.
  • कब्ज या पेट ख़राब होना.
  • तेज दर्द के कारण काम न कर पाना.
  • अँधेरे से डर सा लगना.
  • गर्दन में दर्द होना जैसे लक्षण नजर आते है.sahas homeopathic

कैसे करें बचाव :

माइग्रेन से बचने के लिए नियमित योग व व्यायाम करें.
खान पान का विशेष ख़याल रखे (अधिक तेल युक्त भोजन न लें )
अंग्रेजी दवाओ का ज्यादा सेवन न करें. हर समस्या के लिए होमियोपैथी को प्राथमिकता दें.इन सब नियमों के साथ साथ होम्योपैथिक दवाओ का सेवन करें.

साथ ही विडियो में बताई गयी होम्योपैथिक दवाओ का सेवन करें