मोटापा : एक जोखिम, पाए होमियोपैथी की बेस्ट दवा मोटापे के लिए

अगर शरीर का वजन जरुरत से ज्यादा बढ़ जाये तो ये हमारे स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. आज कल की जीवनशेली इस प्रकार की हो गयी है की हमे कुछ काम करना होतो हम उपकरणों की मदत लेते है. और व्य्यायम भी नही करते इसी कारण शरीर में मोटापा बढता ही जाता है. हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियाँ ऐसी हो जाती है जो सिर्फ मोटापे के कारण होती है.
इस लेख में आप जानेंगे

  • मोटापा क्या है? क्यों होता है ?
  • कौन कौन सी बीमारियाँ मोटापे के कारण होती है?
  • इस रोग(मोटापे) का होम्योपैथिक उपचार ?
मोटापा घटाए होमियोपैथी अजमाए

क्या और क्यों होता है मोटापा ? (What is Obesity and Why is happens)sahas homeopathic

अत्यधिक शारीरिक वसा शरीर में एकत्रिक हो जाना, इस स्थिती को मोटापा कहा जाता है. मोटापे के कारण शरीर का वजन बहुत बढ़ जाता है. मोटापा किसी भी उम्र के व्यक्ति बच्चे को स्त्री पुरुष किसी को भी हो सकता है. यहाँ तक की किसी भी उम्र में हो सकता है.
कई बात छोटे छोटे बच्चों में भी ये समस्या देखने को मिलती है.

क्यों होता है मोटापा?

बजन बढ़ने यानि मोटी चर्बी के पीछे कई कारण है. जैसे कुछ मुख्य कारण है
शरीर का कैलोरीज बर्न न कर पाना
हारमोंस का बदलाव : महिलाओं में गर्भ्वास्ता के दौरान हारमोंस का बदलाव उनके लिए मोटापा का कारण बन जाता है.
सही समय पर सही पोषण युक्त आहार न लेना
अनुवान्सिक कारणों से भी मोटापा हो सकता है. जैसे अगर मातापिता मोटे है तो बच्चों में मोटापा आ जाता है.
बाहर का खाना, तेल युक्त खाना, फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड आदि खाना मोटापे को बढ़ावा देता है.
अधिक धुम्रपान और मदिरा का सेवन.

मोटापे के कारण होने वाली बीमारियाँ

Consult Online

For Online Consultation call Or whatsapp@7249999404

मोटापे के कारण हमारे शारीर में अनेको प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न होती है. जैसे
हाई ब्लड प्रेशर
डायबिटीज
जोड़ों में दर्द होना
ह्रदय रोग
हिन् भावना और तनाव
यौन समस्या आदि

होमियोपैथी में मोटापे के लिए दवा:

अगर आप मोटापे से परेशान है और अनेको उपचार करने के बाद भी आपका वजन कम नही हो रहा हतो एक बार होमियोपैथी जरुर अजमाया. होमियोपैथी में मोटापे की बहुत कारीगर दवा उपलब्ध है.
Phytolacca Berry : मोटापे के लिए phytolacca berry के बहुत अच्छे परिणाम देखे गये है. ये दवा हमारे शरीर में मोटापे को कम करने के लिए मेटाबोलिज्म (metabolism ) को बढाती है. जिससे शरीर में वसा एकत्रित नही हो पता.और साथ ही मोटापा ख़त्म हो जाता है . और धीरे धीरे शरीर से मोटापा कम हो जाता है.
साथ ही ये दवा पाचन को भी सुधरती है. जिसके कारण वसा एकत्रित नही होता.

नोट : होम्योपैथिक दवा के साथ साथ आप खाने में थोडा परहेज करें जैसे: अधिक तेल युक्त भोजन न करें, मिर्च मसाले का सेवन कम से कम करें. साथ ही योग योर कुछ व्यायाम करें.

विडियो में डॉ नवीन चन्द्र पाण्डेय जी द्वारा मोटापे के लिए कुछ मुख्या दवाए उपलब्ध है. आईये जाने :

Ask A Doctor

अगर आप किसी भी रोग से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप हमारे सुयोग्य और अनुभवी डॉक्टर से परामर्श के सकते है. डॉक्टर से परामर्श हेतु consultancy fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षणों की पूरी जानकारी ली जाएगी और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और लेने की विधि बताई जाएगी.
इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर में संपर्क करें : +91-7249999404
फीस का भुगतान आप paytm, google pay या डेबिट कार्ड की मदद से कर सकते है.