Nightfall Treatement
स्वपनदोष
कई बार देखा गया हैं की अधिकतर पुरुष जब सवेरे उठते हैं तो उनको अपने अंडरवियर में चिपचिपा व गिला प्रदार्थ देखने को मिलता हैं ये स्वप्नदोष के कारण होता हैं
सोते समय स्वप्न में यौन क्रीड़ा या सेक्स संबंधी दृश्य देखने पर जननेन्द्रिय में उत्तेजना आती है और शुक्राशय में एकत्रित हुआ शुक्र निकल जाता है, इसे स्वप्नदोष (नाइट फाल) होना कहते हैं, स्वप्नदोष में व्यक्ति के दिमाग में कई तरह के यौन विषय उत्पन होते हैं जिस कारण उसका वीर्य निकल जाता हैं
यौन रोग विशेषज्ञों के मुताबिक़ नाईट फॉल अनेक कारणों से होता है जैसे हस्तमैतुन, मानसिक मैथुन, प्राकृतिक विरुद्ध मैथुन, अश्लील वातावरण और मादक चीज़ो का अधिक सेवन से नाईट फॉल हो जाता है।
स्वपन दोष के कारण
जानते हैं स्वप्न दोष के कुछ मुख्य कारण :-
ख़राब या मसालेदार खाना पीना
पेट में कब्ज
हार्मोन्स में बदलाव
विचारों में संयम नहीं कर पाना
साथी से दुरी के कारण
देर से शादी
मानसिक तनाव
यौन क्रीड़ा या सेक्स संबंधी कल्पनाएं
स्वप्नदोष के लक्षण
इस रोग के लक्षण वैसे तो कई है जो रोगी को महसूस होते है. चलिए जानते है कुछ सामान्य लक्षण:-
चेहरे का मुरझाना या चमक खत्म होना
शारीरिक कमजोरी , बैचनी
भूख न लगाना
नींद न आना
रात को नींद में वीर्य निकल जाना
कमर में दर्द
वीर्य में पतलापन
शीघ्रपतन
हाथ पैरों में जलन व कमजोरी जैसे लक्षण स्वप्नदोष में देखे जाते हैं
स्वप्नदोष का होम्योपैथिक उपचार :-
स्वप्नदोष का होमियोपैथी में कुशल उपचार उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं कुछ होम्योपैथिक दवाये जो स्वप्नदोष में काफी उपयोगी हैं.
Lycopodium Clavatus 30ch की २ बुँदे, दिन में ३ बार
Acidum Phosphoricum Q की 15 बुँदे, दिन में ३ बार लें
Bio-Combination 16 की 4 गोली, दिन में ३ बार लें
इन होम्योपैथिक दवाओं को समय से लें और दिमाग में अच्छे विचार लाये, इसके लिए आप योगा या ध्यान कर सकते हैं