Pre Mature Ejaculation, शीघ्रपतन का होम्योपैथिक उपचार

समय से पूर्व ही वीर्य का सवलित हो जाना शीघ्रपतन कहलाता है। पुरुष के इच्छा के विरुद्ध यदि अचानक वीर्य पात हो जाये तो कई बार इसके कारण असंतुष्टि, हीन-भावना या ग्लानी, आदि नकारात्मक विचारों का सामना करना पडता है, जिस कारण अपने साथी के साथ सम्बन्ध में तानव आना मुमकिन है।

यहाँ यह समझ लेना अनिवार्य है, की वह व्यक्ति जिसका वीर्यपात शीघ्र होता है वह शीघ्रपतन का शिकार है। कई बार व्यक्ति विशेष या किसी शरीरिक विषमता का शिकार हो सकता है। यह एक अस्थाई स्थिति होती है, परन्तु जिन्हें हर बार इस स्थिति का सामना करना पड़ता है , उन्हें अपनी होम्योपैथिक चिकित्सा करवानी चाहिए, एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में 30% पुरुष इस यौन व्यधि से परेशान है

कारण : डर, छुपकर सेक्स करना , असुरक्षा , यौन उतेजना, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन में ली जाने वाली दवाइयों के कारण, दवा के सेवन से, ध्रुम्र्पान व मदिरा का सेवन।
यह एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुल कर चर्चा भी नही करते हैं। सेक्स की चर्चा करने पर इस पोर्नोग्राफी से जोड़कर देखते है, जहाँ पोर्नोग्राफी विकृत, अश्लील और घिनोना अपराध है, वही सेक्स स्वाभाविक, प्राकर्तिक, सहज तथा प्रकृति – प्रदत्त शारीरिक व मानसिक प्रक्रिया है, परन्तु वर्तमान की जीवनशैली और आहारशैली में आये बदलाव के कारण यह स्थिति उत्पन होती है।

दवाइयां : इसमें आप पहले दिन Lycopodium 1m की 5 बुँदे 10 मिनट के बाद 5 बुँदे 3 बार ( 15 दिन में दोबारा लेनी है ) इसके साथ Acid Phos Q की आधे कप पानी में 10 बुँदे सुबह, दोपहर,शाम को लें।
इसके साथ आप yohibinum 3x की 2 गोली दिन में सुबह, दोपहर,शाम , को लें और WSI की Damiaplant की आधे कप पानी में 20 बुँदे, सुबह , दोपहर , शाम , 3 बार ले इसको आप 30 बुँदे रात में खाना खाने के आधे घंटे बाद में ले सकते है ।

 

—–