Rheumatism Treatment in Homeopathy
गठिया रोग के बारे में हम लोग कई बाते जानते है जैसे ये एक क्रोनिक रोग है,इसे कटिवात भी कहा जाता है . गठिया रोग के लिए हम कई दवाए अपनाते है कई लोग तो झाड़ फुक को भी अपनाते है परन्तु ज्यादा फर्क देखने को नही मिलता. इसमें रोगी को तेज भाले की चुभन सा पैर व हाथो की संधियों में दर्द होता है , कमर दर्द , मांस पेशियों में ऐठन होती है. कही बैठ जाने पर उठने में तकलीफ होती है.
ये रोग बुढ़ापे में होना तो सामान्य है परन्तु ये रोग आज कल नवजवानों को भी होने लगा है.
जानते है गठिया या कटिवात के कारण : वैसे तो इस रोग के कई कारण है जैसे वजन बढ़ना, बुढ़ापे के कारण,आदि कारणों से लेकिन मुख्यतः ये रोग जवानों में विटामिन डी की कमी के कारण देखा जाता है और उन लोगी में देखा जाता है जो शारीरिक श्रम नही करते .
लक्षण : गठिया रोग या कटिवात होने पर रोगी को उठने बैठने में, चलने पर, किसी भी कम को करने में समस्या आने लगती है
इस रोग के कारण रोगी का वजन भी बढ़ने लगता है
साथ ही गठिया रोग के कारण शरीर में अन्यं बीमारिया भी आने लगती है जैसे थैरोइड या सुगर आदि.