Tag Archive for: जुखाम के कारण

जुखाम की होम्योपैथिक दवा

सर्दी ज़ुखाम नाक, गले, साइनस और ऊपरी वायुमार्ग का वायरल संक्रमण है, जो आपतौर पर गम्भीर नहीं होता। यह बहुत आम है और अधिकांश मामलों में एक या दो सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाता है। मौसम बदलाव के साथ बीमारियां भी बढऩे लगी है। सुबह शाम की ठंड और दिन की तेज धूप के चलते कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर इसका ज्यादा असर हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा सर्दी, बुखार और जुकाम का रहता है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हर क्षेत्र में जाकर लोगों की कोरोना जांच करेगा। क्योंकि कोरोना और सर्दी के लक्षण एक जैसे हैं

सर्दी के लक्षण –

गले में खऱाश का होना।
बंद और बहती नाक।
छींक आना।
खांसी होना।
मांसपेशियों में दर्द होना।
स्वाद और गंध ना महसूस होना।
आँखों में हल्की जलन।
कान और चेहरे पर दबाव का अहसास होना।

उपचार-

अगर आप जुखाम से परेशान है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो में डॉक्टर की सलाह पर दवा लेकर आप जुखाम जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते है।