Tag Archive for: हड्डियां कमजोर होने के कारण

घुटनों से कट-कट की आवाज

कभी-कभी अचानक से जब हम उठते-बैठते समय हमारे घुटनों से कट-कट की आवाज आती है जिसे हम सुन कर भी अनसुना कर देते हैं घुटनों में दर्द नहीं होता है और न ही सूजन। वैसे तो ये कोई बीमारी नहीं है लेकिन बीमारी का संकेत जरूर है। अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं या हड्डियों में आवाज आती है तो आप ऑस्टियोपीनिया बीमारी से पीडि़त हो सकते हैं। ऑस्टियोपीनिया हड्डियों की एक बीमारी है जिसमें हड्डियां कमजोर होने लगती है। उम्र के साथ जोड़ों में या हड्डियों में आवाज आना या दर्द होना आम बात हो सकती है लेकिन कम उम्र में भी कई लोगों इस समस्या से परेशान रहते हैं। आइये जानते है इसका कारण-

हड्डियां कमजोरी के कारण-

अंगुलियां चटकाना मनोवैज्ञानिक रूप से व्यक्ति से जुड़ी होती है जो तनाव, अतिउत्साह, जिज्ञासा आदि की अवस्था में हमें राहत देती है।अंगुली चटकाते हैं, फिर दूसरी और फिर एक-एक करके सभी अंगुलियां। ऐसे में हमें सुकून मिलता है लेकिन धीरे-धीरे यह आदत बन जाता है। हड्डियों के कमजारे होने से जोड़ों में दर्द रहने लगता है। कई बार तो सर्दी में भी इनमें दर्द होना शुरू हो जाता है।

आइये जानते है इसके लक्षण-

कमर या जोड़ों में दर्द, मामूली चोट लगने पर भी हड्डियों में फ्रैक्चर, रह-रहकर न सहे जाने वाला दर्द, हड्डियों को दबाने पर मुलायम लगना और उनमें दर्द होना, ये सब ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण हैं। यह हड्डियों की ऐसी परेशानी है, जिससे हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर हो जाती हैं।

उपचार-
अगर आपके घुटनों से कट-कट की आवाज आती है जिससे आप लगातार परेशान है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप डॉक्टर की सलाह पर होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।