क्यों फट जाते है होंठ
होंठ फटने की समस्या मौसम के परिवर्तन के साथ बढ़ती-घटती रहती है लेकिन यह एक ऐसी परेशानी है जो लगभग साल भर रहती है। इसके कई कारण होते हैं लेकिन यह अतिआवश्यक होता है कि हम इनको पहचाने और इनका समाधान ढूँढें। सर्दियां आते ही होंठ फटने लगता है। इसका कारण पानी का कम पीना। सर्दियां आते ही हम पानी की खपत कम कर देते हैं, जिसकी वजह से त्वचा और होंठ फटने लगते है। इन सर्दियों में अपने होंठ को खूबसूरत और नर्म बनाना है तो खूब सारा पानी पीयें और होम्योपैथिक विधि से उपचार करें।
आइये जानते है इसके कारण-
बार-बार होंठों पर जीभ फिराना।
लिपिस्टिक का अधिक उपयोग करना।
गलत लिप बाम का इस्तेमाल करना।
हॉट शावर
सनप्रोटेक्शन का इस्तेंमाल ना करना
उपचार-
आप हल्के गुनगुने पानी से होठों और चेहरे को धो लें। अब चेहरे पर होठों पर अपना रेग्युलर लिप बाम भी लगा सकते है। लेकिन अगर आपकों इसके इस्तेमाल से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर चिकित्सक की सलाह के बाद होम्योपैथिक दवा का उपयोग कर इससे छ़ुटकारा पा सकते है।