Tag Archive for: Homeopathic treatment for missing injury

Homeopathic treatment for missing injuries

Missing Injury, गुम चोट | Homeopathic Treatment

गुम चोट या किसी भी प्रकार की चोटो के लिए होमियोपैथी में कारगर दवाइयां उपलब्ध है. छोटे छोटे बच्चो में तो चोट लगना , गिरते रहना एक आम बात है बच्चे जब चलना सिखते है या जब घुटनों के बल चलते है तब वह गिरते रहते है इस वजह से बच्चो में चोट लगना चाहे वो गुम चोट हो या खुली चोट सभी के लिए होमियोपैथी में दवा उपलब्ध है, बच्चो के साथ ही साथ बड़ो को भी कभी चोट लग जाये चाहे वो थोड़ी हो या ज्यादा, खुली चोट हो या गुम चोट मसल्स का फटना आदि सभी में होम्योपैथिक चिकित्सा है |

दवाइया : सबसे पहले यदि बच्चो को चोट लगी है या किसी बड़ो को ही क्यों न लगी हो. सबसे पहले Arnica 30 की 2 बुँदे 3 बार छोटे बच्चो को इसी दवा को गोलियों में बनवा कर दे, 4 गोली 3 से 6 बार तक ( छोटे बच्चो में ये चोट की बहुत अच्छी दवा है )|
Adel 27 की छोटे बच्चो को 10 बुँदे सुबह , दोपहर , शाम आधे कप पानी में मिला कर लें,  बड़ो को 15-20 बुँदे  सुबह ,दोपहर ,शाम  आधे कप पानी में मिला कर दें इसके साथ SBL- कंपनी की A.T Tablet की 2 गोली सुबह , दोपहर , शाम  दे गोलिया यदि छोटी है तो 4 गोली  सुबह , दोपहर और शाम दें