Teething trouble special medicine of homeopathy
बच्चे जैसे जैसे बड़े होते हैं अभिभवकों को उनके दांत निकलने का इंतजार होता हैं क्योंकि दांत निकलने के बाद ही बच्चे खाने में समर्थ होते हैं लेकिन दांत निकलना अपने आप में एक समस्या भी बन जाते है. क्योंकि दांत निकलते समय बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है बच्चों को दस्त होने हैं, जिस कारण बच्चे चिड़चिड़े से हो जाते हैं.
जानते है दांत निकलने के लक्षण :
दांत निकलते समय बच्चे को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. जिसमे से कुछ लक्षण निम्न हैं :
दांत निकलने वक्त बच्चे को दस्त, पेट दर्द और कब्ज होने लगता हैं।
दांत निकलते वक्त मसूढ़ों में खुजली, सूजन और दर्द रहता है।
गंदी बोतलों से दूध पीने या मिट्टी खाने वाले बच्चे दांत निकलते समय ज्यादा बीमार पड़ते हैं।
सिर गरम होना, आँखे दुखना और बार बार दस्त होना।
मसूढे सख्त होना और उनमें सूजन भी आ जाती है।
बच्चा चिडचिडा हो जाता है, अकसर रोता भी रहता है।
बच्चों के मसूढे के मांस को चीर कर दांत बाहर निकलते हैं, इसलिए उनमें दर्द और खुजली होती है। इस तकलीफ से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर की चीजें उठा कर उन्हें चबाने की कोशिश करता है।
बच्चे के दांत निकलने पर होम्योपैथिक दवा
बच्चे के दांत निकलने पर chamodent की २ गोली सवेरे, २ गोली दिन में, २ गोली शाम को दें
और साथ ही बच्चे को कैल्शियम, आयरन, पोषण युक्त आहार दें.