किडनी की पथरी का होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा सफल इलाज
Homeopathic remedies for kidney stones
श्रीमती सरिता देवी, उम्र ३० वर्ष निवासी ऊंचापुल हल्द्वानी, इनकी बाये किडनी मैं 7.6 mm की पथरी थी इन्होने 29 -12 -2013 से अपना उपचार साहस होम्यो क्लिनिक में आकर Dr. NC Pandey से करवाया उनके द्वारा बताये हुए पुरे निर्देशों का पालन किया और मात्र 30 दिनों में ही इनकी पथरी होम्योपैथिक दवाइयों द्वारा निकल चुकी है अब ये स्वस्थ्य हैं ।
यामिनी तिवाड़ी जी उम्र 38 निवासी हल्द्वानी इन्हे किडनी की पथरी की समस्या थी जिसे दिखाने के लिए पहुंची और ईलाज शुरु करवाया, और मात्र 3 दिन की दवा सी ही इनकी पथरी की समस्या ठीक हो चुकी है।
प्रमोद तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी स्याल्दे अल्मोड़ा इनकी किडनी में एक साथ दो पथरी बन गयी थी जिसमें एक 7 mm और दूसरी 2 mm कि थी मात्र 1 माह की दवा द्वारा इनकी पथरी निकल गयी है।
नेहा जोशी उम्र 21, निवास – पिथोरागढ़ – इन्हें 21 कई सालों से सोरईसिस था जिसका इलाज ये कई जगह करा चुकी थे, परन्तु कुछ फायदा नहीं हुआ था, जब से इन्होने अपना ईलाज साहस होम्यो क्लिनिक से करवाया तब से इन्हे धीरे धीरे आराम मिलता गया अब ये पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, परन्तु अभी भी थोड़ी थोड़ी होम्योपैथिक दवा 1वर्ष से खा रही हैं।
कमला तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी अल्मोड़ा, इनकी किडनी की पथरी जिसका आकर 06-07 mm था मात्र 14 दिनों की होम्योपैथिक दवा से निकल गयी है ।
सुनील कुमार उम्र ३३ वर्ष – यह 2016 में ईलाज के लिए सहस होमो क्लिनिक आये, इन्हे किडनी इन्फेक्शन, किडनी में पथरी, दोनों पैरों में सुजन थी और इनकी यूरिन में खून व पस आता था जो साफ़ लक्षण थी किडनी ख़राब होने के, परन्तु इन्होने अपना ईलाज शुरू करा व लगातार दवाइयां खाना शुरू किया और अभी भी दावा का सेवन करते हैं, अब ये ठीक हैं।
रचित कुमार इस बच्चे कि किडनी में 4.4 mm कि पथरी बन गयी थी जिस कारण इस बच्चे के पेट मैं तेज दर्द रहने लगा था इनके पिता ने इनका इलाज होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा कराया मात्र 15 दिनों मैं ही इनकी पथरी निकल गयी ।
गोपाल बिष्ट, वर्ष 73 इनकी बायीं किडनी में दर्द, यूरिन कमजोरी होना, चक्कर आना, BP low रहता था, साथ में घुटने में तेज दर्द रहता था जो पिछले 10 वर्षों से लगातार था। इसके साथ साथ बवासीर की समस्या से भी इन सबका ईलाज इन्होने यहीं से करवाया। अब ये पूर्ण तरह से स्वस्थ हैं।
श्रीमती दीपा जोशी उम्र 42 वर्ष निवासी हल्द्वानी इनकी किडनी मैं 3 mm कि पथरी थी जिस कारण इनको पेट दर्द, उल्टियां आदि होने लगी थी, इन्होने अपना इलाज डा0 पाण्डेय से कराया और कुछ समय पश्चात ही इनकी पथरी निकल गयी ।
श्रीमती आशा जोशी उम्र 51 वर्ष निवासी लामाचौड़ अचानक इनके पेट मैं बहुत तेज दर्द और साथ मैं उल्टियां होने लगी, अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि इनकी किडनी मैं 5 mm कि पथरी है इन्होने बिना देर किये उसी दिन अपना उपचार साहस होम्यो क्लिनिक से शुरु करवाया और मात्र 1 माह की दवा से इनकी पथरी निकल गयी अब ये स्वस्थ हैं ।
नाम रजीत कुमार पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद उम्र 9 वर्ष निवासी इंद्रानगर कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआ, इनके पेट में बहुत दर्द रहता था, 22-7-2013 को अल्ट्रासाउंड करने से पता चला कि इस बच्चे कि किडनी मैं 4.4 mm की पथरी है, 24-07-2013 को इनके पिता इनको लेकर साहस होम्यो क्लीनिक आकर डॉ0 पाण्डेय से परामर्श के बाद अपने पुत्र का इलाज प्रारम्भ किया मात्र 20 दिनों की दवाइयों द्वारा इस बच्चे की पथरी निकल गयी है| इस बात की पुष्टि 10-08-2013 को अल्ट्रासाउंड करने के बाद पता चला, अब यह बच्चा स्वस्थ्य है|
खराब किडनी – होम्योपैथी बेहतरीन उपचार
नाम रामानंद प्रसाद उम्र 52, वर्तमान निवासी कोटाबाग इनका Serum Creatinine 2 .1 यूरिक एसिड 8.2 यूरिया (Blood Urea) 72 बढ़ रहा था तथा Platelate counts घटकर 56000 हो गया था, hemoglobin (HB) भी कम था जिस कारण इनकी किडनी ख़राब हो रही थी, प्रारम्भ में इनका चेहरा, विशेष रूप से आँखों के नीचे सूजन प्रारम्भ हो गयी थी । इसके अलावा कमर के नीचे भारीपन व दर्द, पैरों के अगले भाग मैं तेज दर्द, तथा आवाज लड़खड़ाने लग गयी थी, होम्योपैथिक चिकित्सा से इनकी किडनी के सभी रोग ठीक हो चुके हैं और HB, Serum Creatinine, यूरिक एसिड और (Blood Urea) सब कण्ट्रोल में हैं ।
Homeopathy has totally changed life:
Hema Joshi, Dahriya, 36 yrs, Haldwani
She was suffering from a lot of diseases followed by thyroid problems, uric acid and moreover a tumor on left chin and these all have been cured by homeopathy.
होमियोपैथी ने तो जिंदगी ही बदल दी
हेमा जोशी जी उम्र ३६ वर्ष निवासी डहरिया हल्द्वानी – इन्हें अनेक छोटी छोटी बिमारियों के साथ साथ थायराइड, यूरिक एसिड और दायें गाल पर गांठ हो गयी थी, और आज इसी विधि द्वारा यह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं
A salute to Homeopathy:
Ajay Kumar Parasar, 40 yrs, Haldwani
I was suffering from thyroid for many years, now as it has been cured through Homeopathy, I like to thank Sahas Homeo Medical Store & Clinic, Haldwani.
होमियोपैथी को मेरा सलाम
अजय कुमार पराशर जी, उम्र ४० वर्ष, निवासी हल्द्वानी – मुझे विगत कई वर्षों से थायराइड था, जो की अब ठीक हो चुका है, इसलिए में होमियोपैथी एवं साहस होम्यो मेडिकल स्टोर एवं क्लिनिक को धन्यबाद कहना चाहता हूँ।
Homeopathy has a tremendous cure:
Pooja, 16 yrs
She had 5 inch tumor in her breast which was cured by Homeopathy.
होम्योपथी एक राम-बाण इलाज है
पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र १६ वर्ष, (व्यक्तिगत कारणों से नाम परिवर्तित किया गया) इनके ब्रैस्ट में लगभग 5 इंच की गांठ हो गयी थी, जो इस विधि से समाप्त हो चुकी है।
Homeopathy, a best treatment pathy
Mrs. Meera Maurya, 25 yrs old, Haldwani
She was having tumor in her breast, after taking treatment from varies pathies, she came to Sahas Homeo Medical Store & Clinic where she got cured completely.
होम्योपैथी : बेहतरीन चिकित्सा-प्रणाली
श्रीमती मीरा मौर्य, आयु 25 वर्ष निवासी हल्द्वानी, इनके चेस्ट में गाँठ थी सभी जगह ईलाज कराने के बाद यह साहस होम्यो क्लीनिक में आयी जहाँ इनका उपचार किया गया और अब यह ठीक हैं।
Homeopathy : A Blessing
Bhagwati Devi, 28 yrs, Nainital
I had stones in my both kidneys & when I came in contact with Dr. Pandey, he found a tumour in uterus also then both the sufferings was cured in a treatment of 4 months, I like to thanks Dr. Pandey for treating my problems.
होम्योपथी एक वरदान है
मैं भगवती देवी उम्र 28 वर्ष निवासी नैनीताल दोनों किडनी में पथरी के कारण डॉक्टर पाण्डेय (साहस होम्योपथिक) के संपर्क में आयी। जिन्होंने मेरी जाँच में पाया की यूट्रस में ट्यूमर (फायबराइड) है। उन्होंने मेरी चिकित्सा शुरू की और लगभग 4 माह पश्चात मेरा ट्यूमर समाप्त हो चुका था एवं एक किडनी की पथरी भी समाप्त हो चुकी थी। मैं डॉक्टर पाण्डेय को उनकी सेवा के लिए धन्वाद देना चाहती हूँ।
Homeopathy; a permanent cure of skin troubles
Raju Sharma ; 35 yrs, Jawahar Nagar, Haldwani, Mob : 9837219825
I was having moles in my whole face due to which I was unable to shave properly & was looking too ugly. Someone suggested me to go to Dr. Pandey’s Clinic, treatment by Dr. Pandey cured my all moles. I really like to thank Dr. Pandey.
त्वचा रोग से परेशान होम्योपथी है समाधान
मैं राजू शर्मा, उम्र-35 वर्ष, निवासी जवाहरनगर हल्द्वानी पुरे चेहरे पर मस्से होने के कारण परेशान रहता था जिस कारण में ठीक से सेव नहीं कर पाता तथा चेहरा भी बदसूरत सा दिखता था। किसी ने मुझे डॉक्टर पाण्डेय (साहस होम्योपथिक) जाने को कहा। डॉक्टर पाण्डेय जी के इलाज़ द्वारा आज मेरे चेहरे से मस्से समाप्त हो चुके हैं। मैं इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ, राजू शर्मा, मो. : 9837219825।
Kidney stone cured by Homeopathy
Rajan Das, 12yrs old, Haldwani
This child had stone in kidney which is now cured by Homeopathy in 1 and half months by Sahas Homeo medical store & Clinic.
किडनी में पथरी : होम्योपथी समाधान
राजन दास उम्र 12 वर्ष निवासी हल्द्वानी इस बच्चे की किडनी में पथरी बनी थी अब निकल चुकी है इन्होंने मात्र डेढ़ माह अपना उपचार साहस होम्यो क्लीनिक में करवाया अब यह ठीक हैं।
Tumor in chest totally cured by Homeopathy.
Mrs. Rajni Pandey; 41 yrs, She had tumor in her breast, she got cured in 15-20 days by the treatment of Dr. Pandey.
चेस्ट में गाँठ होम्योपैथिक दवाओं से ठीक
श्रीमती रजनी पाण्डे उम्र 41 वर्ष इनके चेस्ट में गाँठ थी इनको होम्योपैथिक दवाओं ने अपना इतनी जल्दी असर दिखाया कि इनकी गाँठ 15-20 दिनों में ही ठीक हो गयी, पद इन्होंने अपना इलाज डॉ0 पाण्डे के मना करने तक नहीं छोड़ा।
Tumor in uterus; cured by Homeopathy
Suba Khan, 30 yrs old, Almora
She had lots of sufferings but the main problem was the tumor in uterus which brought many problems to her, she got treatment from Dr. Pandey in a proper way.
बच्चेदानी में गाँठ: होम्यो क्लीनिक से ईलाज
सुबा खान उम्र 30 वर्ष निवासी अल्मोड़ा इन्हें अनेक परेशानियां थी लेकिंन सबसे बड़ी समस्या इनके बच्चेदानी में गाँठ थी। जिस कारण इन्हें और कई रोगों ने घेरा हुआ था, नियमित रूप से अपना ईलाज साहस होम्यो क्लीनिक के डॉ0 पाण्डे से करवाया और अब इनकी गाँठ खत्म हो चुकी है।
Kidney disfunction; cured by Homeopathy
Due to some problems we can not tell the name of the patient; 50yrs old, Delhi, Kidney was damaged very much, creativine & urea was increased to a very high level, treatment by Homeopathy brought his kidney to normal functions.
खराब किडनी होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा सुधार
किन्हीं कारणों से हम नाम नहीं बता रहे हैं, इनकी उम्र 50 वर्ष निवासी दिल्ली इनकी किडनी खराब हो चुकी थी क्लेटेलाइन, युरिया काफी ज्यादा बड़ा हुआ था होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बड़ा कर इनके स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है।
Mis carriage cured by Homeopathy
Maya Pandey (Name has been changed) ; 29 yrs old, Delhi
I had tumor in my uterus, due to which I was unable to conceive, but treatment by Homeopathy completely cured it & now I have my child.
मिसकैरेज साहस होम्यो से सफल इलाज
माया पाण्डेय (नाम बदला गया है), उम्र 29 वर्ष, निवासी दिल्ली, मेरी बच्चेदानी में गांठ थी, तथा गर्भ नहीं ठहर पता था, बार – २ मिसकैरेज हो जाता था, परन्तु साहस होम्यो से सफल इलाज के बाद आज मुझे संतान सुख प्राप्त है।
Kidney infection cured
Mr. BC Pandey, 39 yrs old, Pithoragarh
I had infection in my kidney due to which my creatinine & uric acid was raised to a higher level, after the treatment of Dr. Pandey, I got rid of all my problems.
किडनी इन्फेक्शन उपचार
श्री बी सी पाण्डेय, उम्र 39 वर्ष, निवासी पिथोरागढ़ – मेरी किडनी में इन्फेक्शन था, जिस कारण मेरा creatinie व uric acid बड़ा हुआ था, डॉ पाण्डेय के उपचार के बाद आज मैं इन रोगों से मुक्ति पाकर पूर्णतया स्वस्थ हूँ।
Stones, removed by Homeopathy
Ganga Devi, 38 yrs, Kathgodam
I had 5 mm stone in my kidney, after getting treatment from Sahas Homeo Store & Clinic, I completely got rid of kidney stones.
पथरी, होम्योपैथिक उपचार से मुक्त
गंगा देवी, उम्र 38 वर्ष काठगोदाम, मेरी किडनी में 5 mm की पथरी थी, साहस होम्यो से उपचार कराकर कुछ ही समय में मेरी पथरी निकल गयी और दुबारा नहीं हुई।
Allergic bronchitis cured
Preety Joshi, 18 yrs, Haldwani
I had complaints of allergic bronchitis & got treatment from Dr. Pandey & got completely cured.
एलर्जी ब्रोनकायटिस उपचार
प्रीति जोशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, मुझे कुछ एलर्जी ब्रोनकायटिस की शिकायत थी, डॉ पाण्डेय से इलाज कराया और समय -२ निर्देशानुसार दवाइया लेती रही, आज मैं इस रोग से पूर्णतया मुक्त हूँ।
Thyroid completely cured
Sarita Verma, 49 yrs, Haldwani
Due to advancement of age along with small sufferings, thyroid & psyche problems occurred; after regular & proper treatment from Dr. Pandey, now I am completely cured.
टाइफाइड और मानसिक रोग, अब बिल्कुल स्वस्थ
सरिता वर्मा, उम्र 49 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, बढती उम्र के साथ छोटी – २ बीमारिया साथ में टाइफाइड और मानसिक रोग भी होने लगे थे, डॉ एन सी पाण्डेय के उपचार से अब बिल्कुल स्वस्थ है।
Irregular mensturation & thyroid cured
Asha Verma, 17 yrs old, Haldwani
I had obesity thyroid & irregular menstruation, after taking treatment from Dr. Pandey, menstruation occurs regularly on & thyroid also got cured.
नियमित माहवारी और थाईराइड, होम्योपथी एक वरदान
आशा वर्मा (बदला नाम), उम 17 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, मुझे मोटापा, अनियमित माहवारी और थाईराइड, की समस्या थी, डॉ पाण्डेय के निरंतर प्रयासों से अब मोटापा पहले से काफी कम है, माहवारी ठीक समय पर होने लगी है, तथा थाईराइड बहुत कम हो गया है।
Obesity, irregular mensturation cured by Homeopathy
Rupali Pant, 34 yrs, Pithoragarh
Obesity occurred due to thyroid & also irregular menstruation, pain in all 4 limbs, backache etc got treatment from Mr Pandey & now it is completely cured.
मोटापा, अनियमित माहवारी, होम्योपथी उपचार
रुपाली पंत (बदला नाम), उम्र 34 वर्ष, निवासी पिथोरागढ़, मुझे थाईराइड के कारण मोटापा, अनियमित माहवारी, हाथ – पैरों में दर्द, कमर दर्द आदि होने लगा था, डॉ एन स़ी पाण्डेय उपचार करवाया अब यह ठीक है।
Leucoderma (white skin patch) cured by Homeopathy
Mrs Khasti Devi, 46 yrs, Haldwani
I had white skin patches from many years which is now 80% cured after the treatment from Dr. Pandey.
सफ़ेद दाग (ल्यूकोडर्मा), होम्योपथी से ठीक
श्रीमती खष्टी देवी, उम्र 46 वर्ष, निवासी हल्द्वानी , मुझे कई सालो से सफ़ेद दाग (ल्यूकोडर्मा) था, क्लिनिक में आकर डॉ पाण्डेय को अपनी परेशानी बताई, और इलाज शुरू किया गया, मैंने धेर्यता पूर्वक अपना इलाज करवाया, अब रोग 80 % तक ठीक हो चूका है।
Gall bladder stone removed by Homeopathy
Mrs. Leelawati, 73 yrs, Okhal Kanda, Nainital
I had 5 mm stone in my gall bladder which is now completely removed by the treatment from Sahas Homeo Medical store & Clinic.
पित्त की थैली – होम्योपथी एक राम-बाण इलाज
श्रीमति लीलावाती जी, उम्र 73 वर्ष, निवासी ओखलकांडा, नैनीताल, मेरी पित्त की थैली में 5mm की पथरी थी, डॉ पाण्डेय के इलाज से आज पथरी – दवाइयों से ठीक हो गयी है।
Diabetes improved by Homeopathy
Mr. Virendra Kumar Saxsena, 52 yrs, Haldwani
I had sugar problem & now it is improved very much after getting treatment from Dr. Pandey.
शुगर – होम्योपैथी बेहतरीन उपचार
श्री विरेंद कुमार सक्सेना जी, उम्र 52 वर्ष, निवासी – हल्द्वानी, मुझे शुगर था, अपना इलाज डॉ पाण्डेय जी से करवाया और निरन्तर समय पर दवाइया लेते रहने से अब रोग ठीक हो चूका है।