Varicose Veins

वैरिकोज वेन्‍स

पैर की नसों में मौजूद वाल्‍व, पैरों से रक्त नीचे से ऊपर हृदय की ओर ले जाने में मदद करते है। लेकिन इन वॉल्‍व के खराब होने पर रक्त ऊपर की ओर सही तरीके से नहीं चढ़ पाता और पैरों में ही जमा होता जाता है। इससे पैरों की नसें कमजोर होकर फैलने लगती हैं या फिर मुड़ जाती हैं, इसे वैरिकोज वेन्‍स की समस्‍या कहते हैं। इससे पैरों में दर्द, सूजन, बेचैनी, खुजली, भारीपन, थकान या छाले जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के अनुसार, वैरिकाज वेन्‍स 25 प्रतिशत महिलाओं और 10 प्रतिशत पुरुषों को प्रभावित करता हैं।

वेरिकोज वेन्स के लक्षण
नसों में सूजन
पैरो में भारीपन
खुजली
पैरो में दर्द
नसों का रंग लाल या नीला पड़ना
नसों से रक्तस्राव

वेरिकोज वैन्स के कारण

वैरिकोज वैन्स के वैसे तो कई कारण है जिनमे से कुछ मुख्य कारण है :
गर्भवस्ता के दौरान ये समस्या होना आम बात है
व्यायाम की कमी के कारण
मोटापे से पीड़ित व्यक्ति में ये समस्या देखने को मिलती है
बढ़ती उम्र जिस कारण नसों की लवचीलता काम हो जाती है
अनुवांशिकता भी वैरिकोज वेन्स का एक सामान्य कारण है

वैरीकोज वेन्स का होम्योपैथिक उपचार

Ruta g 30 की 5 बुँदे दिन में ३ बार लें,
Adel 44 की 20 बुँदे, दिन में ३ बार लें
Blooume 32 की 20 बुँदे, दिन में ३ बार लें

बताई गयी दवाओं से आपको वेरिकोज वेन्स में बेहद लाभ मिलेगा साथ ही व्यायाम करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए।