आज कल की दिन चर्या में कमजोरी होना, भूख नही लगाना युवाओ में भी बहुत आम हो गया है. शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति भी बहुत कमजोर हो गयी है, छोटी से छोटी बीमारी जल्द हमारे शारीर को जकड़ने लगी है. खाना खाने की इच्छा खत्म सी होने लगती है , या किसी बीमारी के बाद कमजोरी आने लगती है और भूख नही लगती.

ऐसी अवस्था  के अनेको कारण है जैसे अनियमित खाना, व्यायाम न करना, ज्यादा तली भुनी चीजों का सेवन आदि. परन्तु खान पान का ध्यान रख कर जैसे सुपाच्य भोजन करें, सुबह शाम व्यायाम वर्जिस करें और साथ ही होमियोपैथी की कुछ सिरप अपनाकर आप कमजोरी, भूख न लगने जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है.